
पटवारियों की वसुलीगिरी वाली कार्यशैली से आमजन परेशान
सक्ति- क्षेत्र में इन दिनों पटवारीयों की वसुलीगिरी वाली कार्यशैली से आमजन परेशान है। बी वन नकल निकालने से लेकर सीमांकन कार्य और यहाँ तक कि ऑनलाइन कराने जैसे कार्यों के लिए जनता से भारी भरकम वसूली किया जा रहा है। आम जनता की मजबूरी है पैसा देना क्योंकि पटवारी के पास बिना पैसे कोई काम नहीं होता। कुछ जगहों पर पटवारी खुद ही खुले जुबान लोगों से पैसे की मांग कर रहे हैं तो कुछ जगहों पर पटवारी द्वारा नियुक्त गैर सरकारी सहयोगी लोगों से काम के दाम वसूल कर रहा है। यह दाम सरकारी नहीं होता बल्कि यह वह रिश्वत है जिसके एवज में जनता का काम होता है। ऐसे में कोरोना की मार झेल रहे आम जनता पटवारियों की लूट से परेशान हो कर मीडिया से अपनी आप बीती बताकर अपनी परेशानी उजागर कर रहें हैं।
“जमीन दलालों ने पटवारियों को बनाया वसूली भाई “
लोगों का कहना है कि क्षेत्र के ज्यादातर पटवारी जमीन दलालों से घिरे रहते हैं। जमीन दलालों के काम जल्द से जल्द करने में रुचि रखते हैं। कारण जमीन दलाल हर काम के मुँह मांगी कीमत पटवारियों को प्रदान करते हैं। इसी वजह से अब पटवारियों की वसुलीगिरी की लत लग गई है। आम जनता भी अब पटवारियों के नजर में जमीन दलाल नजर आने लगे हैं। हर किसी से हर काम के दाम मांगे जा रहे हैं। कुछ माह पहले कई ऐसे वसूली भाई पटवारियों पर एन्टी करप्शन ब्यूरो ने कार्यवाही करते हुए उनको रंगे हाथ पकड़ा था। सक्ति क्षेत्र में भी एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्यवाही से कई वसूली भाई पटवारी रंगे हाथ पकड़े जा सकते हैं। अब जनता की जागरूकता से ही इस तरह के अपराध पर काबू पाया जा सकता है।



