
डॉ खिलावन साहू को सक्ती विधानसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष
बाराद्वार – भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय नेतृत्व के द्वारा कल विधानसभा चुनाव की दूसरी सूची जारी की गई जिसमें सक्ती विधानसभा से पूर्व विधायक एवं प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा डॉ खिलावन साहू को पुनः प्रत्याशी बनाया गया है।




पिछले चुनाव में टिकट ना मिलने के पश्चात भी डॉ साहू पूरे विधानसभा में सक्रिय रहे। भारतीय जनता पार्टी ने उनको पिछड़ा वर्ग मोर्चा का प्रदेश महामंत्री का दायित्व सौंपा था जिसे उन्होंने बखूबी निर्वहन किया जिसके परिणामस्वरूप पार्टी ने उन्हें पुनः सक्ती विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है। कल डॉ खिलावन साहू विभिन्न समाज प्रमुखों से मुलाकात करने ग्राम पंचायत कोसमंदा पहुंचे हुए थे उसी समय पार्टी की ओर से दूसरी सूची जारी की गई डॉ साहू को सक्ती से प्रत्याशी बनाने की खबर मिलते ही कोसमंदा में सभी चौक चौराहों में डा साहू का आतिशबाजी तथा श्रीफल से स्वागत किया गया। इसके पश्चात डॉ साहू बाराद्वार नगर पहुंचे जहां बस स्टैंड तथा रेलवे फाटक के पास मंडल पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी से स्वागत किया। बाराद्वार के पश्चात वे अपने निज ग्राम नगरदा पहुंचे वहां भी सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया टिकट मिलने के पश्चात लगातार डॉ साहू को क्षेत्रवासियों, कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों के द्वारा बधाई देने का तांता लगा रहा। शुभकामनाएं देने वाले में प्रमुख रूप से रमेश सिंधानिया, मंडल अध्यक्ष संतोष राठौर, महामंत्री गेंदराम मनहर, दीपक ठाकुर, अंजनी जिंदल, अमित कलानोरिया, गोपाल जोशी, जयकिशन केडिया, ओमप्रकाश जिंदल, मोहन तोदी,आशुतोष राय, चंद्रशेखर शर्मा,डिम्पु शर्मा, पंकज सांवड़िया, मेंगनू भैना, ओमप्रकाश कुर्रे,पूरन साहू,कमल चौबे,प्रकाश साहू,नेत्र प्रसाद साहू, कृष्णा साहू,गोपाल शर्मा, जयप्रकाश साहू, गोविंदा साहू, राहुल जायसवाल, राकेश अग्रवाल, राकेश साहू,बसंत सूर्या, शंकर महंत, रूद्र नारायण, रामायण कौशिक, भागीरथी घीवर गोपाल जायसवाल, राकेश साहू,भीम सिंघानिया,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।



