कोरोना वॉरियर्स नितेश कुमार का सम्मान

सक्ती। कोरोना वारियर्स नितेश कुमार धृतलहरे का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती के सभी स्टाफ द्वारा आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया।

ज्ञात हो कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती से नितेश कुमार धृतलहरे जो कि एमएलटी के पद पर पदस्थ है को जिला चिकित्सालय जांजगीर कोरोना वारियर्स के रूप में जांच करने हेतु 25 अप्रैल 20 को ड्यूटी लगाई गई थी। जो कि 12 जून तक जिले में कोरोना जांच के सेम्पलिंग कार्य में संलग्न थे। उसके बाद नितेश कुमार 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में थे जो कि 25 जून को खत्म हुआ। आइसोलेशन खत्म होते ही 26 जून को अपने कार्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में ज्वाइन किए, जिनका पूरे स्टाफ के द्वारा आतिशबाजी और फूल माला के साथ स्वागत किया गया।

इस अवसर पर बीएमओ शक्ति अनिल चौधरी बीपीएम अर्चना तिवारी रवि शंकर श्रीवास नरेश कंवर हितेश्वर सिदार प्रकाश खैरवार अनिल सिदार अमित कुर्रे गुंजा सिदार, शुभांगी जांगडे, कमलेश चंद्र कमला राठौर सुभाषिनी यादव अरुण खाखा कमला महेश्वरी रेखा यादव अनीता रानी उमेश कुमार खुटे शिव कुमार कंवर गिरिजा जायसवाल इला जायसवाल खिलेश्वरी राठौर सुरेंद्र महिपाल प्रतिभा साहू अंजना भगत विनोद राठौर श्याम अवतार साहू अंजू यादव संजीवन सिदार शिव लाल पटेल विजय यादव विष्णु महान व सभी सीएससी एवं एमसीएच के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close