सक्ति नगर पालिका, सफाई व्यवस्था के दावों की खुली पोल

नए नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव के बाद सुषमा दादू जायसवाल के पद पर आसीन होते ही लोगों को लगने लगा था कि अब वास्तव में नगर की व्यवस्था में कुछ सुधार होगा । चूंकि वो स्वयं ही एक व्यवसायिक कंपनी का सफलतापूर्वक संचालन करती हैं तो लोगों को उनसे यही उम्मीद थी कि वो सक्ति नगर पालिका का भी संचालन बेहतर ढंग से कर सकती हैं। प्रथम मुलाकात के दौरान ही उन्होनें अपनी पहली प्राथमिकता के रूप में नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिये कार्य करना बताया था । इस कार्य के लिये उनके द्वारा बड़े बड़े दावे किये गए थे , लेकिन उन दावों की पोल खुलती नजर आ रही है ।

नगर पालिका में सफाई व्यवस्था का आलम यह है कि नगर में जगह जगह कचरा सड़कों पर दिखाई पड़ रहा है।
नगर में जो सफाई ठेका कर्मी हैं उनके द्वारा भी महज औपचारिकता ही निभाई जाती है ।

वार्ड नं 9 में जो सफाई ठेका कर्मी हैं वो सिर्फ औपचारिकता निभाने के लिये वार्ड में गाना बजाते हुए भ्रमण करते हैं । घर से निकलने में यदि जरा भी देर हो जाए तो उल जुलूल बातें कर लड़ने भिड़ने को उतारू हो जाती हैं । कई बार कचरों को लेने से इनकार कर दिया जाता है और कहा जाता है कि यह कचरा उनके लायक नहीं है । अब सवाल यह उठता है कि घर का कचरा सड़क या गली मोहल्ले में न फैले करके ही इस कचरा गाड़ी की व्यवस्था की गई है अब यदि कचरे को ग्रेड के हिसाब से उठाया जाएगा तो बाकी का कचरा कहाँ फेंका जाएगा ??? कचरा कर्मियों में महिला कर्मचारियों की नियुक्ति होने के कारण आम आदमी इनसे ज्यादा बहस भी नहीं कर सकता । इन ठेका सफाई कर्मचारियों की शिकायत करने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी जफर खान को फोन करने पर उनका फोन नहीं उठाना जग जाहिर है लगता है किसी डॉक्टर ने उनको सलाह दिया है और फोन उठाने से मना किया है । नगर पालिका के अहम मुद्दों पर अपनी कुम्भकर्णी नींद के लिये प्रसिद्ध मुख्य नगर पालिका अधिकारी जाने किस दुनिया में खोए रहते हैं । इस अव्यवस्था वाली बात की शिकायत के लिए वार्ड पार्षद भी ध्यान नहीं दे रहे हैं । नगर के कई अन्य वार्ड पार्षदों की सक्रियता जग जाहिर है मगर वार्ड नं 9 के पार्षद गजेंद्र यादव पूर्ण रूप से लॉक डाउन का पालन करते अपने आप को और अपने फोन को भी बंद रखते हैं ।वर्तमान में बरसात के मौसम में यदि घरों से कचरा नहीं उठाया गया तो लोग सड़कों पर कचरा फेंकने को मजबूर हो जाएंगे जिससे नगर में महामारी फैलने का भी डर है। देखना है कि इस मुद्दे पर अध्यक्ष के नगर को साफ रखने के दावे पर कोई ठोस कार्य किया जाता है या सिर्फ हवा हवाई बातें कर वाहवाही लूटी जाती है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close