
जिओ की खराब नेटवर्क सर्विस से उपभोक्ता परेशान
सक्ति/बाराद्वार- (ऋषि वैष्णव, ब्यूरो रिपोर्ट) पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में जिओ नेटवर्क सर्विस की स्थिति दयनीय अवस्था में पहुँच गई है। जिससे नगर/क्षेत्र के जिओ उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। जिओ के खराब व धीमी नेटवर्क सर्विस के कारण नगर/क्षेत्र के जिओ उपभोक्ताओं को कॉलिंग करने व डेटा उपयोग करने में कॉफी परेशानी हो रही है। जिओ उपभोक्ता बताते हैं कि बात करते करते फोन कट जाना या सामने वाले कि आवाज सुनाई नहीं देना अचानक नेटवर्क गायब हो जाना जिओ की खासियत बन गई है।

वहीं डेटा सर्विस के मामले में भी जिओ पहले की अपेक्षा वर्तमान समय मे बदतर हालत में है। जिससे इंटरनेट जैसी प्रमुख सुविधा भी अब काफी धीमे गति से चलने लगी है। नगर/क्षेत्र के जिओ उपभोक्ताओं की एक शिकायत यह भी है कि नगर में बिजली बंद होते ही जिओ का सर्विस बंद हो जाती है।
सस्ते दामों में बेहतर सर्विस का वादा करने वाली जिओ नेटवर्क अपने उपभोक्ताओं को नगर/क्षेत्र में बेहतर सर्विस देने में असफल नजर आ रही है।



