डॉ महंत पहुंचे सक्ती, अपनी सादगी और सरल अंदाज से लोगों का जीता दिल, बारिश के बीच विश्रामगृह परिसर में सभी से मिलकर आम लोगों की समस्या सुनी,


सक्ती। स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत अपने दौरा कार्यक्रम के तहत सक्ती के विश्राम गृह पहुंचे। जहां डॉ महंत ने सीधे आम जनता से मिलने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।



स्थानीय विश्रामगृह में आयोजित कार्यक्रम में वन अधिकार पट्टा वितरण के दौरान 34 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टे का वितरण किया, वहीं क्षेत्र के 10 किसानों को नेपसेक बैटरी स्प्रेयर का वितरण भी किया साथ ही जनपद सक्ती अंतर्गत एक हितग्राही को ट्राय सायकल भी प्रदान किया।


क्षेत्र की जनता अपने विधायक से मिलकर अपनी बात रखने के लिए बारिश के बीच भी मौजूद रही। नगर तथा क्षेत्र के कई लोगों ने अपनी अपनी बात डॉ महंत के सामने रखी जिसपर डॉ महंत ने अधिकारियों को तुरंत ही उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सक्ती विधानसभा क्षेत्र से भारी संख्या में आए ग्रामीणों ने डॉ महंत से मिलकर अपनी मांग एवं क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया तथा जल्द से जल्द उचित निराकरण की मांग की । इसी कड़ी में जाजंग गाँव से आए लगभग 100 ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच के विरुद्ध शिकायत करते हुए पूर्व सरपंच की मनमानी और तानाशाही रवैये की शिकायत अपने विधायक से की जिस पर डॉ महंत ने ग्रामीणों को उचित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए जनपद के कार्यपालन अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने निर्देशित किया।



स्थानीय जनता एवं कुछ पार्षदों ने नगरपालिका अधिकारी के मनमानीपूर्ण रवैये की शिकायत डॉ महंत से की जिसपर भी डॉ महंत ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात की । क्षेत्र की आम जनता के द्वारा जनपद व कुछ स्थानीय कांग्रेस के नेताओं की भी शिकायत की गई, जिस पर डॉ महंत द्वारा कहा गया कि स्थानीय समस्याओं और शिकायतों की जांच कर जल्द ही निराकरण किया जाएगा।


स्थानीय पत्रकारों के निवेदन पर सक्ती विधायक बनने के बाद पहली बार डॉ महंत पत्रकार वार्ता करते हुए पत्रकारों से रूबरू हुए। ज्वलंत मुद्दा सक्ती जिला बनने के सवाल के जवाब में डॉ महंत ने कहा कि यह सब वैधानिक प्रक्रिया के तहत किया जाता है जिसमें कुछ समय लगता है मगर फिर भी जल्द ही सक्ती जिला बनेगा ।

जनता से जुड़े एक अन्य प्रश्न के जवाब में डॉ महंत ने कहा कि मैं स्थानीय जनता के लिए हमेशा सहज ही उपलब्ध हूं, मेरे लिए मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र की गरीब जनता व किसान हैं, उसके बाद नेता और बड़े लोगों की बारी आती है। जो भी मुझसे मिलने आता है मैं जरूर उनसे मिलता हूं, और जितनी जल्दी हो सके उनकी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करता हूं। पत्रकार वार्ता के दौरान पूछे गए पर्यटन को लेकर सवाल पर डॉ महंत ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि अपने वनवास के दौरान प्रभु राम का वन गमन पथ सक्ती क्षेत्र से भी गुजरा है, जिस पर प्रयास किया जा रहा है कि हमारे क्षेत्र में भी श्री राम वन गमन पथ को लेकर कार्य किया जाए, ऐसी स्थिति में पर्यटन के क्षेत्र में सक्ती भी आगे आएगा। जनता के बीच अपनी उपस्थिति के सवाल पर डॉ महंत ने कहा कि कोरोना महामारी काल के कारण मैं क्षेत्र में ज्यादा समय व्यतीत नहीं कर पाया पर अब मैं लगातार क्षेत्र में अपनी जनता , अपने लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा समय बिताऊंगा, वहीं मेरी पूरी कोशिश यही रहेगी कि अंतिम व्यक्ति तक मेरी पहुंच हो और हर व्यक्ति को मुझतक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो, क्षेत्र का हित और विकास ही मेरे लिए पहला और अंतिम कर्तव्य है। पत्रवार्ता के दौरान ही डॉ चरणदास महंत ने पत्रकारों की मांग पर प्रेस क्लब भवन हेतु तत्काल पांच लाख रुपए देने की घोषणा की साथ ही साईं समिति के प्रार्थना भवन के लिए भी 5 लाख की स्वीकृति प्रदान की।



