नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी जमानत पर छूटते ही देने लगा धमकी ,, शिकायत पर पुनः गिरफ्तारी

बाराद्वार : नाबालिक के द्वारा थाना बाराद्वार में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई जिसमें कहा गया कि अक्टूबर 2017 में रविन्द्र चन्द्रा नामक व्यक्ति मुझसे छेडछाड किया था जिसकी मैंने थाना बाराद्वार में रिपोर्ट की थी जिस पर उसके विरूद्ध कार्यवाही की गई । जिसके बाद जेल भी गया था । जब जमानत पर गांव आया तो रविन्द्र चन्द्रा पिछले एक माह से मुझे एवं मेरे परिवार को फोन से परेशान कर रहा है, मेरे साथ चल मेरा लाइफ खराब कर दी कहकर मेरी नानी एवं मेरे भाई के नंबर पर फोन कर परेशान करता है । नाबालिग कि रिपोर्ट पर अपराध कमांक 137/18 धारा 509 बी भादवि . कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया । घटना के बाद से आरोपी लगातार अपने घर से फरार था । प्रकरण में आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी एवं प्रकरण की निकाल हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारूल माथूर (भापुसे) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मधुलिका सिंह अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चांपा श्रीमती पद्मश्री तंवर द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर मुखबिर तैनात किया गया था । फरार आरोपी रविन्द्र चन्द्रा को घर में होने की सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर आज दिनांक 17.09.20 को आरोपी को पकड़ा गया । जिनसे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पाये जाने से धारा 201 भादवि 12 पाक्सो एक्ट जोड़कर विधिवत गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाराद्वार निरीक्षक देवेश सिंह राठौर , प्रधान आरक्षक परमानंद घृतलहरे , आरक्षक अश्वनी राठौर , डमरू गबेल , महिला आरक्षक चन्द्रकला सोन का योगदान रहा।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close