
भाजपा प्रत्याशी का हुवा भारी विरोध, सभा करने से रोका गया
सक्ती: जैसे जैसे विधानसभा चुनाव के मतदान की तिथि नजदीक आ रही है मतदाता अपना रंग दिखाने लगे हैं। भाजपा प्रत्याशी डॉ खिलावन साहू को सक्ती शहर के आस पास जनसम्पर्क के दौरान भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। अधिकांश ग्रामों में तो बिना जनसंपर्क किये बैरंग उन्हें उल्टे पांव लौटना पड़ा। लगातार मतदाता उनसे पूछ रहें हैं कि पांच साल आप भाजपा सरकार में विधायक थे तब हमारे सक्ती को जिला का दर्जा क्यो नहीं दिला पाए, किसानों ने कहा हमारा दो साल का बकाया बोनस कौन देगा? धान का सही मूल्य कॉंग्रेस शासन में हमें मिलना चालू हुआ, सक्ती को जिला डॉ महन्त ने अपने वादे के अनुरूप बनवाया। वहीं नवापारा में लोगों ने कहा निम्न स्तर का मंच बनवाकर आप पांच साल क्या किए, सरकार होने के बाद भी सक्ती को क्या मिला?
https://youtube.com/shorts/cR9Y4SSGGyY?si=BMfyUZBVWuOlERHL
लोगों की मानें तो सिघनसरा में सभा करने नहीं दिया गया, कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें मंच से उतार दिया गया। आम ग्रामीणों का कहना है कि डॉ चरणदास महंत जिला बनाकर एक बहुत अच्छा काम किए हैं, वहीं सक्ती विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने कहा भाजपा वाले ही ये अफवाह फैला रहे हैं कि वे गाँव नहीं आते जबकि वे लगातार अपने दौरे के दौरान गांव पहुंचे हैं, वहीं विधानसभा अध्यक्ष होने के बाद भी अधिकांश समय क्षेत्र में उन्होंने दिया है। साथ ही विकास भी बहुत हुआ है। लोगों में चर्चा भी है कि बड़े नेता प्रतिनिधित्व करने से क्षेत्र में चहुंमुखी विकास होता है जिसका फायदा सीधे तौर पर सक्ती क्षेत्र सहित नवीन जिला को मिला है।



