अपनी दुर्दशा के आँसू बहा रहा मुख्य मार्ग , स्थानीय विधायक को नहीं है सरोकार

खरसिया : रायगढ़ चौक से भदरी चौक होकर डभरा जाने वाला मुख्य मार्ग अपनी दुर्दशा के आँसू बहा रहा है। सड़क की स्थिति बहुत ही दयनीय एवं खस्ताहाल हो चुकी है । रोज ट्रकों के फंसने से आवागमन अवरुद्ध हो रहा है, पिछले दो दिन से एक ट्रक रोड के गड्ढे में फंसा हुआ है जिसके कारण पूरा रोड जाम है ।

 

 

शासन प्रशासन कुम्भकर्णीय निद्रा में लीन है , लगता है किसी बड़े हादसे का इंतजार है। खरसिया रायगढ़ चौक से डभरा जाने का मुख्य मार्ग एक ही है जो कि काफी दिनों से बहुत ही खराब है ईसके सुधार के लिए कई बार समाजिक संगठनों ने शासन प्रशासन को अवगत कराया है परंतु अभी तक कोई राहत नहीं मिली है । तात्कालीन राहत हेतु उपाय तत्काल किया जाना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके । खरसिया विधान सभा और चंद्रपुर विधान सभा दोनो की सीमा इस सड़क से जुड़ती है, दोनों ही जगह सत्ताधारी कांग्रेस के विधायक हैं उसके बावजूद भी इस समस्या का हल करने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं । जहां चंद्रपुर विधानसभा की सीमा की शुरुआत होती है वहां से भदरी चौक होते हुए डभरा जाने वाली सड़क की दुर्दशा से आम जनता राहगीर काफी तकलीफ में हैं, रोज गाड़ियां फंस रही है ,घंटो सड़क जाम हो रहा है । गाड़ियों की लंबी लंबी लाइन लग रही हैं । यदि माननीय विधायक स्वागत समारोह से मुक्त हो गए हों तो आम जनता की परेशानी दूर करने की दिशा में भी ध्यान देते, पर आम जनता की परेशानी से अनभिज्ञ प्रशासनिक अधिकारी व सत्तादल के विधायक कोई कदम नहीं उठा रहे। ऐसा लगता है कि जनता की तकलीफ से किसी को कोई सरोकार ही नहीं है ।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close