पदयात्रा के नौवें दिन जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेलकूद में शामिल हुए राजा धर्मेंद्र सिंह

पुटेकेला, सबरीयाडेरा, खैरा, पतेरापाली होते हुए घोघरा, मोहगांव, छिन्दमुड़ा, गहरीनमुड़ा में रात रूकेंगे पदयात्री

 

सक्ती: छत्तीसगढ़ की पारम्परिक खेल कूद को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ शासन की ओर से छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की तैयारीयां जोरों पर है वहीं राजीव युवा मितान क्लब जोन स्तरीय खेलकूद खैरा तुर्री में आयोजित हुआ जहां राजा धर्मेंद्र सिंह जनाधिकार पदयात्रा लेकर पहुंचे।

 

 

 

यहां पिट्टूल खेल कर सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे प्रदेश मे किसान, महिला, बुजुर्ग सभी को साथ ले के चलने वाले हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सफल नेतृत्व में राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को अवसर दे रहे हैं जिससे वो आगे बढ़ सकें। ये उन्हीं की दूरगामी सोच का परिणाम है कि राजीव युवा मितान क्लब साथ ही छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संवारने का कार्य भी मुख्यमंत्री कर रहे हैं। चाहे वो राम वन गमन पथ हो या छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक की बात हो छत्तीसगढ़ के हर त्यौहार को महत्व देने वाले छत्तीसगढ़िया किसान पुत्र मुखिया मिले हैं। हम सब उनका जितना धन्यवाद करें वो कम है साथ ही कहा कि हमारी पदयात्रा के नौवें दिन हम आप सभी के गांव पहुंचे हैं। यह पदयात्रा आम आदमी के अधिकार को उनको बताने उनके साथ उनकी छोटी बड़ी समस्याओं का निराकरण करने के लिए निकाली गई है।

 

 

हमारे बीच पंडित देवेन्द्र नाथ अग्निहोत्री उपस्थित हैं जिनको आप सभी जानते हैं पहचानते हैं सक्ती में मेरे पिता राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह एवं देवेन्द्र नाथ अग्निहोत्री दोनों के कार्यशैली बहुत ही प्रभावशाली थी। हम जनता से अपने महल का रिश्ता मजबूत करने आये हैं और हमेशा आते रहेंगे। पंडित देवेन्द्रनाथ अग्निहोत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ को ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जो पूरे देश विदेश में लोकप्रिय है इनकी कार्यशैली सर्व धर्म समभाव वाली है। साथ ही पदयात्रा के विषय में कहा कि हमारे सक्ती के नए राजा धर्मेंद्र सिंह पदयात्रा के माध्यम से लोगों से जुड़ रहे हैं उनकी समस्याओं का निराकरण निकाल रहे हैं। आज पदयात्रा का नौवा दिन है और यह पदयात्रा आगे बीस अक्टूबर तक चलेगी। क्षेत्र की जनता से मिलने जितने उत्साहित राजा सक्ती हैं उससे अधिक जनता अपने राजा को देखने के लिए मिलने के लिए आतुर दिख रही है और भव्य स्वागत कर रही है। यह स्नेह हमेशा बना रहे ऐसी कामना करते हैं।

 

 

ग्राम पतेरापाली में ग्रामवासियों ने पूरे गांव भर में रंगोली बनाकर अपने राजा का भव्य स्वागत किया। गांव के बच्चे बढ़ चढ़ कर नारा लगाते हुए पूरे गांव में भ्रमण किए। उक्त पदयात्रा में किरण, गजाधर कंवर सरपंच पुटेकेला, पूर्व सरपंच रामकृष्ण कंवर, चिंताराम गोड़ सबरीयाडेरा, लीलाधर जायसवाल सरपंच खैरा, दुरपती बाई भूतपूर्व सरपंच पतेरापाली, गढ़गोढ़ी सरपंच बसंत सिदार सहित पंचगण एवं योगेश, अमर सिंह, रामायण, अगरधन, श्याम कुमार पतेरापाली, धनीराम पटेल, बोध साय चन्द्रा, सरकार सिंह सिदार सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close