राईस मिलर फैला रहा क्षेत्र में प्रदूषण, नियमों को ताक में रख राईस मिल का राख सरकारी जमीन पर कर रहा डंप

सक्ती- टेमर व नवापारा के बीच मे मुख्य मार्ग पर स्थित राईस मिल मुरारी ब्रदर्स / रुक्मणी चावल द्वारा विगत कुछ दिनों से क्षेत्र के सरकारी जमीन पर राईस मिल का कचरा डाल कर क्षेत्र को प्रदूषित किया जा रहा है। राईस मिलर द्वारा राईस मिल से निकलने वाले कूड़ा करकट व परिसर क्षेत्र में पड़े भुंसे को जलाकर सरकारी जमीन पर डंप किया जा रहा है जो कि पर्यावरण प्रदूषण नियमों के खिलाफ है।

सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों बाराद्वार के एक राईस मिलर के द्वारा भी इसी तरह नियमो को ताक में रखकर भुंसे को जलाकर सरकारी जमीन पर डंप किया जा रहा था जिसके बाद राईस मिलर के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की गई थी।

अब सक्ती क्षेत्र के राईस मिलर द्वारा भी नियम कानूनों से परे खुले में जला हुआ गर्म राख रोजाना 3 से 4 ट्रैक्टर भरकर फेंका जा रहा है जिससे पर्यावरण प्रदूषण के साथ साथ पशुओं तथा लोगों के जलने का खतरा बना हुआ है ।

आंधी तूफान के समय पूरा क्षेत्र राखड़ के गुबार से भर जाता है इससे आसपास के रहवासियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले पर कब तक संज्ञान लेती है और राईसमिलर के विरुद्ध क्या कार्यवाही करती है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close