
सदन में विधायकों के बीच होगी “कांच की दीवार” : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत
रायपुर – छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र पर भी कोरोना का असर पड़ेगा। सोमवार को तैयारियों का जायजा लेने विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत विधानसभा पहुंचे। यहां उन्होंने बैठक व्यवस्था का निरीक्षण किया।
कोराेना के कारण फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने एक सीट पर पहले की तरह दो विधायक बैठेंगे, लेकिन इनके बीच कांच की एक दीवार लगाई जा रही है।

इस कांच को भी समय-समय पर सेनेटाइज किया जाएगा। इसके साथ कुछ अतिरिक्त कुर्सियां भी लगाई जाएंगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 25 से 28 अगस्त तक चलेगा।
अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सदन और विधानसभा परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित किए जाने वाले सभी उपायों को 20 अगस्त तक पूरा कर लिया जाए। सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान इस दौरान रखा जाए।

सिर्फ विधायकों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। उनके साथ आने वाले अन्य लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। पहले की तरह यहां आम लोग नहीं आ सकेंगे। वहीं इस बार अध्यक्षीय और दर्शक दीर्घा के साथ पत्रकार दीर्घा भी खाली रहेगी।



