विधानसभा अध्यक्ष के करीबी सक्ती नगरपालिका अध्यक्ष पर लगा मनमानी का आरोप, विकास कार्यों पर लगा ग्रहण

सक्ती: नगर पालिका परिषद सक्ती के सामान्य सभा की बैठक अध्यक्ष नगरपालिका सक्ती के हठधार्मिता के कारण इस वर्ष की दूसरी बैठक भी स्थगित हो गई।
विदित हो कि पिछले माह 1 फरवरी 21 को सामान्य सभा की बैठक नगर पालिका परिषद सक्ती में आयोजित की गई थी,वहीं दूसरी बैठक 23 मार्च 21 को फिर से रखी गई और वह भी निरस्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार निरस्त होने का कारण था कि पूर्व की बैठकों के एजेण्डों के अनुसार जिन विषयों पर निर्णय नहीं हुआ था, जिन्हें आगामी बैठक हेतु प्रस्तावित किया गया था, जिसे आज पर्यंत तक बैठक में नहीं लिया जा रहा है। साथ ही सामान्य सभा की बैठक में पारित प्रस्ताव की नकल पार्षदों को तीन दिनों के अंदर देना था वह भी माह भर से ज्यादा होने के बाद भी नहीं दिया गया।
पार्षदों ने बताया कि पूर्व बैठक 12 विषयों पर चर्चा हेतु आयोजित थी जिसमें अध्यक्ष द्वारा गलत तरीके पार्षदों को अंधेरे में रख 19 नए एजेंडे को जोड़ दिया गया, जो 12 से बढ़कर 31 हो गया। जिसपर पार्षदों ने आपत्ति दर्ज कराई आपत्ति करने के बाद भी निराकरण नहीं होने से पार्षदों द्वारा आगामी सभी बैठक निरस्त रहने की बात कही है।
इस संबंध में वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद रजनी संजय रामचन्द्र ने परिषद की लगातार दूसरी बैठक स्थगित होने से रोष व्यक्त करते हुए कहा कि नगर के विकास के लिए पारदर्शिता अतिआवश्यक होती है, लेकिन श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल नगरपालिका अध्यक्ष सक्ती द्वारा पार्षदों के विश्वास पर कुठाराघात किया जा रहा है। श्रीमती रजनी ने आगे कहा कि नगर की जनता के समक्ष पार्षदों के द्वारा किए गए विकास कार्यों का मूल्यांकन होता है, परिषद के पुराने एजेंडों से ही नगर में विकास के नए आयाम गढ़े जाते हैं, लेकिन अध्यक्ष द्वारा लगातार पार्षदों को अंधेरे में रख जो एजेंडों से छेड़छाड़ की जाती है उससे तो यही लग रहा है कि अध्यक्ष को नगर विकास से ज्यादा अपने किसी उद्देश्य की पूर्ति करनी है। पार्षद रजनी ने आगे कहा कि नगर पालिका के सभी पार्षद और एल्डरमैन विकास चाहते हैं लेकिन अध्यक्ष सिर्फ अपने उद्देश्य की पूर्ति चाहती हैं जो हम जनप्रतिनिधि कभी नहीं होने देंगे। जनता ने पार्षदों को चुना है और हम पार्षद हमेशा जनता के हित में कार्य करेंगे।
इस संबंध में नगर पालिका परिषद सक्ती की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल ने कहा कि पिछला 12 एजेंडा प्रस्तावित था अतिरिक्त 19 एजेंडे तत्कालीन सीएमओ जफर खान के द्वारा कराए गए कार्यों को बैठक के एजेंडे में जोड़ दिया गया जिससे मैं अनभिज्ञ हूं। अपना पल्ला झाड़ते हुए श्रीमती जायसवाल ने आगे कहा कि मुझे वर्तमान में यही बात मालूम है बाकी मैं कागज देख कर ही बता पाऊंगी।
इस संबंध में प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश त्रिवेदी ने बताया कि पार्षदों द्वारा सामान्य सभा के सभी बैठकों के पारित प्रस्ताव की नकल एवं अनिर्णित विषयों पर पहले चर्चा की बात कहते हुए विरोध प्रकट किया गया जिसके कारण बैठक स्थगित की गई। आगामी बैठक अध्यक्ष महोदया से बात कर बुलाई जाएगी।



