केंद्र में मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस ने जताया विरोध, केंद्र सरकार की विफलताओं को लेकर की प्रेसवार्ता
सक्ती: केंद्र की मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेस के द्वारा कहा गया कि आज पूरा देश उत्सव मनाने के बजाय व्यथित,परेशान और उदास है। इन 7 वर्षों में मोदी सरकार ने जनता को लूटकर,अपने चंद अमीर मित्रों को लाभ पहुंचाने का ही कार्य किया है।
आज स्वच्छ भारत केवल पन्नों में रह गया है,शौचालयों की स्थिति दयनीय है,उज्जवला योजना फेल हो चुकी है पेट्रोल एव डीजल,एलपीजी गैस का दाम इस हद तक बढ़ गया है कि गरीब रिफिलिंग नहीं करा पा रहे हैं।
मोदीजी ने नोटबंदी लागू करके पूरे देश को लाईन में खड़ा कर मरने पर मजबूर कर दिया। किसानों की आय दोगुनी करने की बजाय उल्टा तीन काला कानून थोप दिया,आज किसानों के आंदोलन को 6 माह से ऊपर हो गया,सैकड़ों की संख्या में किसानों की शहादत हो चुकी,पर गुंगी-बहरी मोदी सरकार आज तक इसका समाधान नहीं कर पाई। जीएसटी से पूरी अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है। अनियोजित लाॅकडाउन लगाकर पूरे देश के मजदूरों को सरेराह भटकने और मरने के लिए मजबूर कर दिया।यह वही सरकार है जिसने अपने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का नारा देते हुए ,हिन्दू संस्कार की धज्जियां उड़ाते हुए एक बेटी के शव को,रात के अंधेरे में, प्रशासन के शह पर,उनके परिजनों की अनुपस्थिति में,मिट्टी का तेल डालकर जला दिया। नमामि गंगे,स्वच्छ गंगा पर करोड़ों फूंकने के बाद भी इसी शासनकाल में गंगा मईया को स्वच्छ रखने के बजाय, लाशों के ढेर से लाद दिया गया। इसी शासनकाल में बीफ तथा अन्य बातों को लेकर अनुसूचित जाति के लोगों पर,दबंगों के द्वारा अत्याचार किया गया, अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं।यह ऐसा शासनकाल है जहां सवाल करने पर आवाज को दबाया और देशद्रोही बना दिया जाता है।
यहां विपक्ष की सलाह को अनसुनी किया गया जिसका परिणाम आज पूरा देश कोरोना महामारी से भुगत रहा है।देश की जनता को वैक्सीन देने की बजाय उल्टा विदेशों को करोड़ों की संख्या में वैक्सीन दे दिया गया। मोदी सरकार के पहले भारत में कांग्रेस सहित अनेक पार्टियों की सरकारें बनीं,पर कभी किसी ने टीकाकरण के नाम पर एक रुपया नहीं लिया,यह पहली सरकार है जो टीका की कीमत वसूल रही है,वह भी अलग-अलग दर पर।
गुलजार सिंह ठाकुर ने कहा कि इन 7 सालों में मोदी सरकार ने विकास के नाम पर कांग्रेस सहित पूर्व सरकारों द्वारा निर्मित रेलवे स्टेशन,एयरपोर्ट,आई आई टी,आई आई एम,एल आई सी सहित देश के सभी बड़े उपक्रमों को सिर्फ बेचने का काम किया है।आज भारत विश्व गुरु बनने के बजाय बंग्लादेश,पाकिस्तान जैसे देश से पीछे चली गई है। हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया गया था काला धन लाने की बात कही गयी थी लेकिन मोदी जी ने अपने काले धन को निर्वाचित सरकारों को विधायको को खरीद कर अपनी सरकार बनाने का काम किया है।

गिरधर जयसवाल ने कहा कि पहले देश में कोई भी महामारी के लिए केंद्र सरकार पूरे देश में टीकाकरण अभियान चलाती थी और किसी भी देश वासियों से कोई टीका का पैसा नहीं लिया जाता था लेकिन इस संकट काल में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए यह सरकार ना तो वैक्सीन उपलब्ध करा पा रही है और ना ही राज्य सरकारों को वैक्सीन लगाने के लिए वैक्सीन दिया जा रहा है।श्री जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को जैसे ही वैक्सीन की आपूर्ति होगी 18 प्लस वालों को टीकाकरण किया जाएगा छत्तीसगढ़ के हर व्यक्ति को वेक्सीन लगवा कर अपने आप को अपने परिवार को कोरोनासंक्रमण से सुरक्षित करना होगा।
श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार के शासन काल मे सिर्फ मंहगाई ही बढ़ी है, देश की जनता को मोदी ने छाला है। अमित राठौर ने कहा कि आज मोदी सरकार की विफलता के 7 वर्ष पूर्ण हुए हैं, भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र पूरी तरह से छलावा साबित हुआ है, आज पेट्रोल डीजल का मूल्य आसमान छू रहा है। किसानों को भी सिर्फ नुकसान ही हुआ है देश के किसान परेशान हैं, मोदी सरकार देश की कंपनियों को बेच रही है, देश को कंगाल बना रही है।
प्रेस वार्ता में मुख्यरूप से ठा. गुलजार सिंह, गिरधर जायसवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, अमित राठौर, पिन्टू ठाकुर, राजीव जायसवाल, संतोष सोनी लाला, रूप नारायण साहू, जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर, हरीश अग्रवाल कालू, कमल शर्मा, महबूब भाई उपस्थित थे। वहीं कांग्रेस के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से शहर कांग्रेस अध्यक्ष / ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के साथ कई कांग्रेसी पदाधिकारी नदारद रहे, जिसकी चर्चा भी जोरों पर रही कि महत्वपूर्ण पदाधिकारियों का लगातार कार्यक्रम से दूरी बनाए रखना समझ से परे है।



