
जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का समापन समारोह संपन्न, खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत
सक्ती : जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के समापन समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत शामिल हुए। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन द्वारा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है।



उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ी खेलों को बढ़ावा देने से एक अलग पहचान बनी है, वहीं छत्तीसगढ़ी खेलों का संरक्षण एवं संवर्धन भी होगा। यह खुशी की बात है कि इस प्रतियोगिता में 40 वर्ष से अधिक व्यक्ति भी विभिन्न खेलों में शामिल होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किया। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में 1251 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

इस प्रतियोगिता में बिल्लस, फुगड़ी, 100 मीटर दौड़, लम्बीकूद, लंगड़ी दौड़, गेंड़ी दौड़, कंचा-बांटी, कबड्डी, भौंरा, रस्साकसी, गिल्ली डंडा, खो-खो, संखली, पिट्ठूल खेल में 0-18 आयु, 18-40 आयु एवं 40 से अधिक आयु के महिला एवं पुरूष वर्ग में प्रतिभागी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। इस दौरान अतिथियों ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत कर शुभकामनाएं दी।

जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक समारोह में अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती यनिता चंद्रा, अध्यक्ष जनपद पंचायत सक्ती श्री राजेश राठौर, अध्यक्ष नगर पालिका सक्ती सुषमा दादू जायसवाल, अध्यक्ष नगर पंचायत अड़भार चंद्रप्रभा गर्ग, सरपंच ग्राम पंचायत नंदेली श्रीमती ममता उरांव, श्री राइस किंग खूंटे, श्री गुलजार सिंह, मनहरण राठौर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, पुलिस अधीक्षक श्री एम आर आहिरे, अनुविभागीय अधिकारी रेना जमील, खेल प्रभारी हरि पटेल सहित अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।



