सक्ती में वर्षों से चला आ रहा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम प्रशासनिक हठधर्मिता का शिकार,,जेठा ग्राम पंचायत में कराए जाने की सूचना

राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस बाजार ग्राउंड में मनाने पत्रकारों ने डॉ चरणदास महंत को दिया ज्ञापन

 

सक्ती–: जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह को ग्राम पंचायत जेठा स्थित कलेक्ट्रेट मैदान में आयोजित करने की सूचना पर पत्रकारों ने इसे सक्ती नगर में स्थित पंडित दीनदयाल स्टेडियम बाजार ग्राउंड में आयोजित करने की मांग को लेकर स्थानीय विधायक एवं  विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत को इस आशय का ज्ञापन सौंपा है।

 

 

ज्ञापन में बताया गया है कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन इस वर्ष ग्राम पंचायत जेठा कलेक्ट्रेट मैदान में कराने का निर्णय जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है। आपको विदित हो कि प्रत्येक वर्ष सक्ती मुख्यालय में स्थित पंडित दीनदयाल स्टेडियम में ही गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होता है। इस समारोह से हम सक्ती वासियों स्कूली छात्र-छात्राओं एवं संपूर्ण जनमानस की भावनाएं जुड़ी हुई हैं, साथ ही सभी स्कूली छात्र-छात्राओं एवं यहां विशाल संख्या में निवासरत लोगों को जेठा जाने में असुविधा होगी।

इस आशय से जुड़े ज्ञापन देने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने पत्रकारों से कहा कि यह सब मेरे हाथ में नहीं है सरकार के हिसाब से सब होगा। इस पर पत्रकारों के द्वारा कहा गया कि आपने जिला बनाया है, आप स्थानीय विधायक के साथ ही आप कद्दावर नेता हैं साथ ही विधानसभा अध्यक्ष भी हैं सरकार आपकी बात जरूर सुनेगी। तब उन्होंने कहा कि मैं आपका सेवक हूं, और आप लोगों की मांग को मैं स्वीकार कर रहा हूं और इस पर मैं बात करूंगा।

डॉ चरणदास महंत कलार समाज के सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जवाहर नेहरू महाविद्यालय खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे इस दौरान पत्रकारों ने उन्हें यह ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह आजादी के बाद से पंडित दीनदयाल स्टेडियम में आयोजित होता रहा है । इसे पूर्व की तरह निरंतर पंडित दीनदयाल स्टेडियम में आयोजित करने की मांग लगातार पत्रकारों द्वारा की जा रही है।

 

*राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस देखने से वंचित रह जाएंगे सक्ती के नागरिक*

 

प्रतिवर्ष पंडित दीनदयाल स्टेडियम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जहां स्थानीय सभी शासकीय गैर शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं, वहीं सक्ती बाजार ग्राउंड में बड़ी संख्या में स्थानीय नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग इस समारोह का आनंद लेते हैं, इस पर्व से स्थानीय हजारों लोगों की भावनाएं भी जुड़ी हुई है। वही राष्ट्रीय पर्व के आयोजन में विभिन्न विभाग के द्वारा झांकियां प्रदर्शित की जाती है। इसे भी लोग देखने के लिए उत्सुक रहते हैं । इस संबंध में जनमानस का कहना है राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह अगर सक्ती के बजाए जेठा ग्राम पंचायत में आयोजित होगी तो यहां के हजारों लोग जिनकी भावनाएं इस आयोजन से जुड़ी है वह इस आयोजन में शामिल होने से वंचित रह जाएंगे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close