
क्रिकेट के विजेता बने सरहरगढ़ तो द्वितीय स्थान पर सारागांव टीम
देवरी-सारागांव: ग्राम पंचायत कुम्हारीकला में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 7 फरवरी से शुभारंभ किया गया था । जहां 26 फरवरी को क्रिकेट फाइनल मैच सारागांव और सरहरगढ़ टीम के बीच मुकाबला हुआ । जिसमे क्रिकेट फाइनल मैच के प्रथम विजेता सरहरगढ़ टीम को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ठा. अनिल प्रकाश सिंह के हाथों 10, 000 हजार रुपये नगद पुरुस्कार व कप दिया गया । क्रिकेट फाइनल मैच के दूसरा विजेता सारागांव टीम को ग्राम पंचायत कुम्हारीकला सरपंच अरुण कुमार गबेल के हाथों से 7,000 हजार रुपये नगद व शील्ड से सम्मानित किया गया । इस अवसर बालमुकुंद , गीतकार व गायक भरत कोंहरिहा मितवा , हेमंत कुमार केंवट , रामस्वरूप बरेठ , राजेश चौहान , प्रीतम साहू , योगेश , आशीष , राहुल केंवट , बीरेंद्र केंवट , गोलू बरेठ , शिव , अमित , रमेश बरेठ , राजेंद्र बरेठ सहित आस पास से आये हुए क्रिकेट टीम व गांव के लोग उपस्थित थे ।




