
नो एंट्री के दावों की खुल रही पोल, मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित कर रहे व्यापारी

सक्ती: सफेद महल के सामने मुख्य मार्ग पर रानीसागर वार्ड 09 में स्थित राजेश ट्रेडिंग के सामने हर रोज दिनभर बड़ी वाहनों से माल ढुलाई हेतु लोडिंग अनलोडिंग का कार्य किया जाता है।

नगर में यातायात सुगम बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा समय समय पर व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों के सामने कोई भी सामान न निकालने अथवा गाड़ियों को बेतरतीब खड़े ना करने की समझाईश दी गई है, परन्तु लगता है कि व्यापारियों के द्वारा किसी भी सलाह अथवा कानून को ना मानने की कसम उठा ली गई है।
वार्ड नं 09 में स्थित श्री अनुराग कपड़ा दुकान के बगल में स्थित राजेश ट्रेडिंग के द्वारा कोई मरे कोई जिए की तर्ज पर मुख्य मार्ग में अपने प्रतिष्ठान के सामने बड़े बड़े वाहनों को खड़े करना आदत बन गई है।

मुख्य मार्ग पर लगातार आवागमन होता है रास्ते में खड़े बड़े वाहनों से मार्ग संकरा हो जाता है जिससे राहगीरों को आवागमन में असुविधा हो रही है साथ ही कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा ऐसे व्यापारीयों पर सख्त और कड़े कदम उठाते हुए कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। अब देखना यह है कि जिला मुख्यालय में स्थित पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर इस पर कब संज्ञान लेते हैं और क्या कार्रवाई करते हैं या सिर्फ हवा हवाई बातें कर किसी दुर्घटना के घटने की प्रतीक्षा करते हैं।



