
सार्वजनिक शौचालयों को जल्द अप्रग्रेड करेगी नगर पालिका, न. पा. अधिकारी ने किया शौचालयों का निरीक्षण

सक्ती- शहर में सार्वजनिक शौचालयों को जल्द ही अप्रग्रेड किया जाएगाा। शौचालयों को पहले से और बेहतर बनाने के लिए सक्ती नगर पालिका क्लीन टायलेट कैम्पेन की थीम पर कार्य करने की योजना बना रही है ताकि शहर के सार्वजनिक शौचालयों का नागरिक अधिक से अधिक उपयोग करें।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह के निर्देश पर पालिका के सब इंजीनियर शैलेन्द्र पटेल ने सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण किया। विदित हो कि नगर पालिका परिषद सक्ती स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारी में जुटी हुई है तथा पालिका क्षेत्र के सभी वार्डो में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, सड़क, पाॅलिथीन की सफाई, नाली सफाई,सड़क किनारे की धूल मिट्टी हटाने आदि केे कार्य को योजनाबद्ध तरीके से कराया जा रहा है।

सार्वजनिक शौचालयों की निरंतर सफाई की जा रही है, ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पालिका को उत्कृष्ट स्थान मिल सके।सर्वेक्षण की तैयारी और क्लीन टायलेट कैम्पेन को लेकर स्वच्छ भारत मिशन के पी.आई.यू. रूपल राठौर ने बताया कि कैम्पेन 24 दिसम्बर तक चलेगा।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि सार्वजनिक शौचालय में आवश्यक परिवर्तन किया जाएगा। इसमें पीवीसी एवं एसीपी सीट से शौचालयों को आकर्षक बनाने के लिए अपग्रेड करने का कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्टेशन पारा स्कूल के पास निर्मित सामुदायिक सह सार्वजनिक शोचालय का भ्रमण कराया एवं शौचालय के उपयोग से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।



