
सक्ती पुलिस ने किया ऑनलाइन सट्टेबाजी में संलिप्त व्यक्ति को गिरफ्तार

पुलिस ने सक्ती शहर से किया अमन अग्रवाल को आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने के आरोप में गिरफ्तार,,,
सक्ती: पुलिस द्वारा ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ SDOP सक्ती मनीष कुंवर के नेतृत्व में इस कार्य हेतु विशेष स्क्वाड का हिस्सा SI अनवर अली की टीम के द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति Cricket Line guru और Grand Exchange ऐप के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेडिंग की आड़ में सट्टेबाजी कर रहा था। जांच के दौरान उसके बैंक खाते में लेन-देन से जुड़े कई मोबाइल नंबर भी प्राप्त हुए हैं, जिनका पुलिस द्वारा विश्लेषण किया जा रहा है।
उक्त आरोपी को सार्वजनिक जुआ अधिनियम (गैंब्लिंग एक्ट) की धारा 7 के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनका फॉरेंसिक विश्लेषण किया जाएगा।
पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या इसमें कोई अन्य व्यक्ति भी संलिप्त है। यदि इसकी गहनता से जांच की जाती है तो निश्चित ही इससे जुड़े अन्य कई व्यक्तियों के नाम आम जनता के सामने आ सकते हैं वहीं पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की जानकारी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।



