
महिला जागृति शाखा सक्ती द्वारा नवरात्रि के महा अष्टमी पर्व पर कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन
सक्ती- मां महामाया मन्दिर परिसर में महिला जागृति शाखा सक्ती द्वारा नवरात्रि के महा अष्टमी पर्व पर कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
क्षेत्रीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने भंडारे में शामिल होकर कन्याओं का पूजन कर कन्याओं को महिला जागृति शाखा की महिलाओं के साथ भोजन कराया। डॉ चरणदास महंत प्रतिवर्ष क्वांर एवं चैत्र नवरात्रि पर मां महामाया का दर्शन पूजा अर्चना कर मां महामाया से क्षेत्र एवं प्रदेश की सुख समृद्धि खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगते हैं। पूजन पश्चात कन्या पूजन तथा भंडारे का आयोजन किया जाता है।


आज महा अष्टमी के पावन पर्व पर महिला जागृति शाखा सक्ती एवं लीनेश क्लब के महिलाओं ने कन्या पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया जिसमें छतीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत शामिल होकर मां दुर्गा रूपी कन्याओं से क्षेत्र की खुशहाली के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया कन्याओं को भोजन कराकर सभी कन्याओं को उपहार दिया गया महिला जागृति शाखा अध्यक्ष रीना गेवाडीन ने कहा कि हमारी शाखा के द्वारा लगातार जनहित कार्यों में कार्य करते रहते हैं तथा ऐसे कार्य करने पर हमें खुशी होती है।


रीना ने कहा कि हर व्यक्ति को महा अष्टमी के पावन पर्व पर कन्या भोज कराना चाहिए और मां का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए मां की पूजा अर्चना करने से शक्ति प्रदान होती है और आदिशक्ति जगत जननी पूरे परिवार सहित समाज की रक्षा करती है और आज महाअष्टमी के पर्व पर हमारे इस आयोजन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के द्वारा कन्याओं का पूजा अर्चना कर उन्हें भोजन कराया हम आदिशक्ति से डॉ चरणदास महंत जी के सफलता की कामना करते हैं। कन्या पूजन एवं भंडारे में समर सिंह का सहयोग रहा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गीता देवांगन, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन, विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल, महबूब भाई, गिरधर जायसवाल, कमल शर्मा, सोनू कुरैशी, हरीश अग्रवाल, भुरू अग्रवाल, घनश्याम पांडे, मनोज जायसवाल, धनंजय राठौर, कमलेश राठौर, महिला जागृति शाखा से रीना गेवाडिन, रितु, मीनू, मंजुला, पिंकी, मीनू, सुनीता, बिंदु, शारदा, पुष्पा, सारिका, मीना, सोनल, रिंकी, उषा, मुनिया, रंजू,मीना, कृष्णा, सुशील, ज्योति, ममता जायसवाल, जनपद सदस्य अशोक यादव, लाला सोनी, वेद प्रकाश श्रीवास, घनश्याम देवांगन सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।



