
आबकारी विभाग की कार्रवाई, 2 आरोपी गिरफ्तार
सक्ती: आबकारी विभाग द्वारा लगातार क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर तथा आबकारी अधिकारियों के दिशा निर्देश पर कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी श्री आशीष कोसम के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त डभरा प्रभारी श्री सीएल पटेल के नेतृत्व में दिनांक 10/ 5/ 22 को गश्त के दौरान ग्राम नवापारा थाना डभरा निवासी आरोपी माधव जायसवाल के कब्जे से 8 लीटर महुआ शराब एवं ग्राम भेड़ीकोना थाना डभरा निवासी ओमकार यादव के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया। उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का 02 प्रकरण कायम कर माननीय न्यायालय से रिमांड प्राप्त कर दोनों को जेल दाखिल किया गया। आबकारी विभाग की उक्त कार्रवाई में आबकारी आरक्षक एन बाखला, सुभाष तिवारी, अनिल पांडे, राजेश पटेल एवं आबकारी स्टाफ कमलेश यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



