सक्ती विधानसभा क्षेत्र का विकास देखना है तो हमारे साथ चलें केदार कश्यप – श्याम सुंदर अग्रवाल

सक्ती : पूरे प्रदेश में भाजपा ने 15 सालों में भ्रष्टाचार एवं फर्जीवाड़ा के सिवाय कुछ नहीं किया है,जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल, जिला महामंत्री अमित राठौर,आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव सरवन सिदार ने भाजपा के पूर्व मंत्री केदार कश्यप के उस बयान पर पलटवार किया कि विकास नहीं होने के लिए स्थानीय विधायक जिम्मेदार हैं।

जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि 15 सालों तक भारतीय जनता पार्टी के नेताओं एवँ मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भरी सभा में सक्ती की जनता को जिले के नाम पर ठगा था। कांग्रेस की सरकार बनते ही सक्ती वासियों का यह सपना पूरा करने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत हैं यदि डॉ महंत सक्ती से विधानसभा चुनाव नहीं लड़ते तो दूसरे किसी नेता में जिला बनाने की औकात नहीं थी। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित राठौर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सक्ती का विकास देखना है तो हमारे साथ चलें औऱ साथ में भाजपा के नेताओं को भी साथ ले लें। जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष साधेश्वर गवेल ने कहा कि भाजपा के 15 साल के शासन काल मे बैलाचुआ जाजंग डोडकी रोड कैसे था वे बताऐं आज सक्ती के हर गांव में सड़क बिजली पानी एवं स्वास्थ्य के लिए डॉ महंत ने सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य किये हैं औऱ किसानों को बिना मांगे उनके धान खरीदी की जा रही है। आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरवन सिदार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासी समुदाय का शोषण किया है और बार बार अपमानित किया है। केदार कश्यप अपना गिरेबान झांक कर देखें इतने साल सत्ता में रहकर आदिवासियों का कोई हित नहीं किया। भाजपा अब न छत्तीसगढ़ में आएगी बल्कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी केंद्र में नहीं रहेगी वरिष्ठ कांग्रेस नेता विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने कहा कि जब भाजपा सरकार थी तब उनकी पत्नी के स्थान पर अपने दूसरे रिश्तेदार को परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने बैठा दिया गया था ये खुद ही फर्जी एवँ भ्रष्ट नेता हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित राठौर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के सरकार में गांव गांव में कमीशन का बोलबाला था घटिया काम होते थे और सिर्फ कागजों पर काम होते थे। आजादी के बाद सक्ती विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने सड़कों का डामरीकरण, गाँव गांव चौक चौराहे पर बिजली की व्यवस्था के साथ पहली बार सुव्यवस्थित विकास देखा है भाजपा सरकार द्वारा बनाये गए यात्री प्रतीक्षालय एवं कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए यात्री प्रतीक्षालय की तुलना कर कर देखें।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close