
आबकारी वृत्त सक्ती में शराब कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई

सक्ती: कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर और उपा.आब.स.उ.द. बिलासपुर श्री नोहर सिंह ठाकुर व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी श्री नितिन शुक्ला के मार्गदर्शन में आज दिनांक 24/6/25 को सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल को पुजेरीपाली थाना सक्ती निवासी दिनेश सिंह पिता शुकवार के द्वारा अपने घर से महुआ शराब बेचने की मुखबिर सूचना मिली। सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल की टीम ने दिनेश सिंह के घर की जांच में घर में छिपा कर रखा प्लास्टिक पन्नी में कुल 11 लीटर महुआ शराब बरामद किया।
इसी तरह पुजेरीपाली थाना सक्ती निवासी राजेश सिंह पिता शुकवार के द्वारा अपने घर से महुआ शराब बेचने की मुखबिर सूचना मिली जिससे सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल की टीम ने राजेश सिंह के घर की जांच में घर में छिपा कर रखा 3 नग प्लास्टिक बोतल में कुल 6 लीटर महुआ शराब बरामद किया।
एक अन्य माम्मले में पोरथा डोंगिया निवासी पवन धीरहे पिता सूरित राम धीरहे के द्वारा अपने घर से अवैध रूप से महुआ शराब बेचने की शिकायत जांच में उसके घर से घर में छिपा कर रखा 3 नग प्लास्टिक बोतल में कुल 6 लीटर महुआ शराब बरामद किया ।
तीनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क 34(2) 59 के तहत प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
उपरोक्त कार्रवाई में आबकारी वृत्त सक्ती प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आशीष उप्पल की टीम में आबकारी आरक्षक विष्णु कौशिक,भारती यादव,परसराम का सराहनीय योगदान रहा।



