” राजनीतिक विश्लेषण सक्ती विधानसभा ” – सौमित्र मंच

 

 

 

सक्ती: प्रारंभ से ही विधानसभा क्षेत्र सक्ती अपनी मजबूत राजनीतिक उपस्थित दर्ज कराता रहा है। आजादी के बाद से अब तक चाहे मध्यप्रदेश हो या छत्तीसगढ़ बनने के बाद की स्थिति हो सक्ती क्षेत्र ने राज्य की राजनीति को सदैव प्रभावित किया है।

सक्ती विधानसभा क्षेत्र ने अपनी परंपरा को कायम रखते हुए वर्तमान विधायक डॉ चरणदास महंत को विधायक के रूप में चुना जिससे सक्ती का मजबूत दबदबा बरकरार रहे।

 

 

2018 के तात्कालीन परिस्थितियों में एक क्षण ऐसा भी आया था कि लगने लगा कि सक्ती क्षेत्र के विधायक डॉ चरणदास महंत राज्य के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। कांग्रेस की अंदरूनी परिस्थितियों के अनुसार राज्य के मुखिया बनने का अवसर तो नहीं मिला पर पूरे छत्तीसगढ़ विधानसभा के मुखिया बनने का गौरव सक्ती विधानसभा को अवश्य मिला।

 

वर्तमान परिस्थितियों में देखा जाए तो विधानसभा अध्यक्ष के रूप में डॉ चरणदास महंत ने क्षेत्र के गौरव के अनुरूप छत्तीसगढ़ राज्य विकास में अपनी महती भूमिका निभाई है।

 

डॉ महंत राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं और प्रदेश के सबसे वरिष्ठ नेता के रूप में विद्यमान हैं। डॉ महंत की राजनीति को करीब से जानने वालों का कहना है कि डॉ महंत सभी लोगों से मिलकर उनके शिकवे शिकायतों को दूर कर उनको अपना बना लेते हैं यही कारण है कि जात पात और सामाजिक बंधनों वाली परिस्थितियों को भी वह अपने पक्ष में साध लेते हैं।
डॉ महंत का क्षेत्र के अधिकांश ऐसे लोगों से व्यक्तिगत संबंध हैं जिनकी समाज में अच्छी पूछपरख और पकड़ है। यह पूर्ण सत्य है कि व्यक्तिगत सम्बंधों के चलते दलीय राजनीति गौण हो जाती है यही कारण है कि क्षेत्र में कोई भी विपक्षी दल का छोटा बड़ा व्यक्ति उनके विरूद्ध सार्वजनिक तौर पर किसी भी प्रकार की बयानबाजी नहीं करता है।

 

इस वर्ष के अंत में पुनः विधानसभा का चुनाव होना है इसीलिए लगातार सक्ती विधानसभा क्षेत्र में अनेकों विकासकार्यों की झड़ी लग रही है। विगत वर्षों में जो विकासकार्य छूट गए थे इस वर्ष उनको पूर्ण किया जा रहा है। क्षेत्र विकास के लिए लगातार ग्राम पंचायतों से सम्पर्क किया जा रहा है तथा उनकी मांगों के अनुरूप विकास कार्य की स्वीकृति प्रदान की जा रही है।

 

सक्ती क्षेत्र की आज की वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार विधानसभा चुनाव में डॉ महंत के सामने किसी भी विपक्षी राजनीतिक दल के पास डॉ महंत को चुनौती देने वाला मजबूत चेहरा आज दिनांक तक तो दिखाई नहीं दे रहा है। विपक्षी पार्टियों में जिनके भी नाम वर्तमान में सामने आ रहे हैं वो डॉ महंत के राजनीतिक कद के सामने बौने नजर आ रहे हैं यही कारण है कि कांग्रेस की स्थिति फिलहाल सक्ती विधानसभा क्षेत्र में काफी मजबूत नजर आ रही है और विपक्षी पार्टियों को डॉ महंत के कद के नेता तलाशने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सक्ती विधानसभा में डॉ महंत के कद का कोई नेता नहीं है, कद और पद के अनुरूप विकास कार्यों की झड़ी जीत का कारण बन सकती है।

 

भविष्य के गर्भ में बहुत सी बातें छुपी हुई हैं जो समय आने पर ही प्रकट होंगी पर फिलहाल सक्ती विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस विधायक मजबूत स्थिति में हैं और लगातार क्षेत्र का दौरा कर परिस्थितियों का आंकलन कर रहे हैं।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close