
डॉ महंत की अनुशंसा पर गिरधर जायसवाल बी आर ओ बनाये गये
सक्ती – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन चुनाव कराए जाने के तारतम्य में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न संगठन ब्लॉक में बीआरओ नियुक्त किया गया है। महंत समर्थक वरिष्ठ कॉग्रेस नेता अधिवक्ता गिरधर जायसवाल को लोकसभा क्षेत्र कोरबा के ब्लॉक करतला में संगठन चुनाव कराने हेतु बीआरओ नियुक्त किया गया है वर्ष 2022-27 के लिए संगठन ने चुनाव अधिकारी का दायित्व दिया है। श्री जायसवाल को पूर्व में बी आर ओ पर्यवेक्षक बनाकर संगठन ने जिम्मेदारी दी थी।

अधिवक्ता गिरधर जायसवाल को लम्बे समय से संगठन में काम करने का अनुभव है। विधानसभा क्षेत्र सक्ती में एक मात्र कॉग्रेस कार्यकर्ता को ही संगठन में बी आर ओ बनाया गया है। इस अवसर पर गिरधर जायसवाल ने कहा कि हम सबके नेता छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत की अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉग्रेस कमेटी द्वारा जो दायित्व दिया है उसका निर्वहन करेंगे।

गिरधर जयसवाल के बी आर ओ बनाये जाने वरिष्ठ कॉग्रेस नेता एवं जिला प्रतिनिधि गुलज़ार सिंह, नगर पालिका परिषद सक्ती की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जायसवाल, उपाध्यक्ष नेहा श्यामसुंदर, निशामहबूब खान, रिंकू आनंद अग्रवाल, रीना गेवाडीन, शहर कॉग्रेस अध्यक्ष दादु जायसवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, नरेश गेवाडीन, पिन्टू ठाकुर, अशोक यादव, लव सोनी, घनश्याम जायसवाल, चांदनी सहिस, विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर, राजीव जायसवाल, मंडी अध्यक्ष रूप नारायण साहू, जगेश्वर सिह राज, धनेश्वर जायसवाल, साधेश्वर गवेल, रेशम पटेल, मंडी अध्यक्ष चूड़ामणि राठौर, सुरेश देवांगन, जयबाबू गवेल, कमल शर्मा, सोनू क़ुरैशी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिगम्बर चौबे, मनोज जायसवाल, पीयूष रॉय, महेश अग्रवाल, पवन शर्मा, जेल सनदर्शक उगेन्द अग्रवाल, सुदेश शर्मा, राजेश शर्मा, देवेंद्र सिदार, हेमु सोनी, दिगम्बर सिंह, हेमंत डडसेना, शीतल सिह, पूर्व मंडी अध्यक्ष सरवन सिदार, विजय सूर्यवंशी, डी आर यादव, राजकुमार चंद्रा, सहस राम कर्ष, प्यारे लाल पटेल, गीता देवांगन, अलका जायसवाल, सावित्री गवेल, हरीश अग्रवाल, उमेश साहू, रामचन्द्र साहू, गंगाधर लहरे, संजय सिदार, गजलाल साहू, अभिषेक सिंह सहित कॉग्रेस जनों ने बधाई देते हुए डॉ चरण दास महंत को धन्यवाद ज्ञापित किया है।



