
शुभ मिनरल्स पर अवैध उत्तखनन के आरोपों की जांच के बिना पुनः हो रही जनसुनवाई,, प्रशासन मजबूर या मेहरबान
सक्ती: ग्राम पंचायत डुमरपारा में दिनांक 24/7/24 को डोलोमाइट खनन के लिए शुभ मिनरल्स को खदान आबंटित किए जाने हेतु 11 बजे प्रशासन के द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है।


विदित हो कि उक्त डोलोमाइट खनन कंपनी पर पूर्व में अवैध उत्तखनन के कई आरोप लगे हैं। विभिन्न खसरा नंबरों पर काबिज खदान संचालक के द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा है और अभी कुछ दिनों पूर्व ही अवैध उत्खनन की शिकायत होने पर खदान के कुछ हिस्सों में मिट्टी भराई का कार्य किया गया है जिसकी शिकायत खनिज विभाग सहित प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से की गई है जिस पर जांच अभी लंबित है।


प्रशासन के द्वारा प्रकरण की जांच पूर्ण किए बिना पुनः इसी खदान संचालक को खनन प्रक्रिया के तहत खदान खोलने हेतु जनसुनवाई का आयोजन कराना निश्चित ही कई सन्देह को जन्म देता है। बिना पूर्व की शिकायतों की जांच के उसी व्यक्ति को खदान देने की मंशा से ये जाहिर होता है कि प्रशासन अपने कृपापात्र को खदान संचालन की अनुमति देने के लिए आतुर दिखाई दे रहा है आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि प्रशासन खदान संचालक के सामने नतमस्तक हुए जा रहा है।



