कोरबा में आईसेक्ट एन.एस.डी.सी. निःशुल्क रोजगार मेले का 21 दिस. गुरुवार को होगा आयोजन

कोरबा: 21 दिसम्बर 2023 दिन गुरुवार भारत में कौशल विकास के क्षेत्र में अग्रणी स्तर पर कार्य कर रही संस्था आईसेक्ट ने भारत सरकार के नेशनल स्किल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एन.एस.डी.सी.) के साथ मिलकर 21 दिसम्बर 2023 दिन गुरुवार को कोरबा के आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र कोसाबाड़ी कोरबा में रोजगार मेले का आयोजन किया है। इस रोजगार मेले का उद्देश्य बेरोजगार तथा कुशल युवाओं को राष्ट्रीय व स्थानीय नियोक्ताओं के माध्यम से रोजगार प्रदान करना है।

 

आईसेक्ट-एन.एस.डी.सी. रोजगार मेला ग्रामीण एवं अर्धशहरी क्षेत्रों के प्रशिक्षित युवाओं को स्थानीय स्तर पर नियुक्ति के अवसर प्रदान करेगा। इस रोजगार मेले में 30 से अधिक राष्ट्रीय व स्थानीय स्तर की कंपनियां आ रही हैं। इनमें मुख्य रूप से एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, उत्कर्ष फायनेंस बैंक, जीयो फायबर, होण्डा, एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, पेटीएम, रिलायंस डिजिटल, महिन्द्रा इंस्योरेंस, एक्सिस बैंक, एसबीआई बैंक आफ बडोदा क्रेडिट कार्ड, जॉन प्लेयर, जैसी राष्ट्रीय ब्रांड्स है जो ग्रामीण व अर्धशहरी क्षेत्रों में अपनी पैठ बढ़ा रही हैं। वहीं स्थानीय स्तर पर भाग लेने वाली कंपनियों में क्वेश कार्य लिमिटेड, फिनकेयर स्माल फायनेंस बैंक, स्वतंत्र इंडिया माइक्रो फायनेस, रेडमून क्लब, ईगल विजन मोंटेसरी स्कूल, कूल केयर, रिटेलियो, चश्माघर, सिटी डेंटल केयर, श्री तिरूपति एजेंसी कन्हैया ज्वेलर्स, राहुल टेलीकॉम टी वाय इलेक्ट्रीकल, के जी एन सिक्युरिटी एजेंसी कॉन्सटा क्लाउड, नवकिसान बायोप्लांट, चैतन्य, समृद्ध किसान बायो प्लांट, भरत कन्सट्रक्सन, प्रिया इंडस्ट्रीज, के टी एम, केआईएमपी (बूलेट शोरूम) तिरुपति एग्रो, येल्सन, प्रमुख हैं।

 

आवेदक की शैक्षणिक योग्यताओं और अनुभव के आधार पर यह कंपनियां 6 हजार से 40 हजार रूपए तक मासिक वेतन चयनित उम्मीदवारों को देंगी। आईसेक्ट एन.एस.डी.सी. रोजगार मेले में प्रवेश निःशुल्क होगा।

 

कंपनियां ऑनस्पॉट इंटरव्यू के पश्चात् चयनित उम्मीदवारों को ऑफर लैटर दे देगी और भविष्य में रिकूटमेंट के लिए भी डाटा तैयार करेंगी। इस मेले में सेल्स व मार्केटिंग, टेलीकालर, डाटा एंट्री ऑपरेटर,अकाउंटेंट, केशियर, मशीन ऑपरेटर, टेक्सटाइल वर्कर, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, मानटेसरी टीचर,  इंश्योरेंस एडवाइजर के उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस चयन प्रकिया में उम्मीदवारों को आसानी हो इसके लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को समीप के आईसेक्ट एनएसडीसी सेंटर पर रिफ्रेशर कोर्स करवाया जाएगा जिससे उम्मीदवारों को भाग लेने वाली कंपनियों के संबंध में जानकारी प्राप्त होगी। इस दौरान इंटरव्यू में सफलता के टिप्स भी दिए जाएंगे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close