
तुर्री मेला में “लोक रंग लहर गंगा” अर्जुन्दा का शानदार कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से,,,,,

सक्ती: जनपद पंचायत सक्ती द्वारा बाबा भोलेनाथ की नगरी तुर्री में महाशिवरात्रि के अवसर भव्य मेला का आयोजन किया जा रहा है।
महाशिवरात्रि के अवसर पर दिनांक 18/02/23 को तुर्री मेला में छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग के द्वारा”लोक रंग लहर गंगा” अर्जुन्दा का शानदार कार्यक्रम रात्रि 8 बजे रखा गया गया है।


जनपद पंचायत सक्ती द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी तुर्री मेले का वृहद स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। सक्ती जनपद के द्वारा लगातार मेला को सुव्यवस्थित रूप से संचालित किया जा रहा है जिससे हर वर्ष मेला में लोगों की उपस्थिति बढ़ती जा रही है।
Live Share Market



