झोलाछाप डॉ के ईलाज से गई जान , एक बार फिर सामने आई स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही

सक्ती: नगर में आज फिर एक नवयुवक की जान गलत ईलाज के कारण चली गई है। बताया जा रहा है कि नगर के बुधवारी बाजार वार्ड नं 4 में निवासरत युवक की पिछले कुछ दिनों से तबियत खराब थी जिसका ईलाज बंधवापारा निवासी झोलाछाप डॉ किसी पटेल के पास चल रहा था । आज सुबह फिर से जब उक्त झोलाछाप डॉ पटेल के द्वारा ईलाज हेतु इंजेक्शन लगाया गया जिसके तत्काल बाद युवक की हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ती देख युवक के पिता तथा झोलाछाप डॉ पटेल के द्वारा नगर में ही संचालित स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां प्राथमिक परीक्षण में ही युवक मृत पाया गया ।
उक्त घटना के तुरंत बाद से ही झोलाछाप डॉ पटेल घटना स्थल से गायब हो गया है तथा उसके एजेंट मृत युवक के परिजनों पर जल्दबाजी में अंतिम संस्कार कराने के लिए दवाब बना रहे हैं।
Live Share Market



