पारिवारिक सम्बधों का खयाल रखते हैं डॉ महंत – अमित राठौर

सक्ती – राजनीति में डॉ चरणदास महंत जैसे बिरले व्यक्तित्व के व्यक्ति कम ही मिलते जो सहजता से अपने संबंधों को स्वीकार करते हैं और व्यस्तम समय में से समय निकाल कर उन सम्बधों का आजीवन निर्वहन करते हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत इन्हीं सम्बधों के कारण ग्राम किरारी पहुँचकर अपने पिता स्व बिसाहू दास महन्त के साथ रहे स्व टोरेन्द्र राठौर एवं स्व रामबाबू राठौर के देहावसान के बाद उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे जो कि पारिवारिक आत्मीयता को दर्शाता है।

 

 

 

ग्राम रगजा के रेशम पटेल की माता के निधन पर दशकर्म के अवसर पर डॉ महंत उनके घर पहुंचकर उनके परिजनों से बड़ी आत्मीयता से मिले वे हमेशा कहते हैं कबीरा खड़ा बाजार में मांगे सबकी खैर,, विधानसभा क्षेत्र सक्ती के विधायक बनने औऱ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पद पर सुशोभित होने के बाद सक्ती में हर क्षेत्र में बड़े काम हुए हैं और सबसे बड़ा काम जो सक्ती क्षेत्र वासियों ने कई वर्षों से जो सपना देखा था कि सक्ती जिला बने उस सपने को जनहित में उन्होंने पूरा किया। राजनीति आती जाती रहती है राग द्वेष की भावना से परे ऐसे राजनीतिज्ञ नहीं मिलते। इस अवसर पर पारिवारिक सदस्यों के अलावा ग्रामीण जन, कॉग्रेस जन, श्याम लाल राठौर,प्रदीप राठौर पूर्व अध्यक्ष पानी पंचायत, श्रीमती उषा राठौर सेवा सहकारी समिति किरारी के अध्यक्ष एवँ पूर्व जनपद अध्यक्ष, अधिवक्ता खिलावन राठौर, उत्तरा कुमार राठौर, नरेन्द्र राठौर, पिन्टू राठौर, हरीश राठौर, मिट्ठू लाल चौहान, देवदास महन्त,संजय राठौर, श्याम राठौर, धर्मेश राठौर, राजा राठौर, पूर्णेश्वर राठौर,त्रिलोक चन्द जायसवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल,नरेश गेवाडीन, घनश्याम पांडेय,साधेश्वर गवेल, गिरधर जायसवाल, पिन्टू ठाकुर, रमेश गवेल,उगेंद्र अग्रवाल,भुरू अग्रवाल, रथराम पटेल, मनोज जायसवाल, प्यारे लाल पटेल, राजीव जायसवाल, सुदेश शर्मा, अमीर सिंह,हरिलाल पटेल, कन्हैया कंवर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों एव कॉग्रेस जनों की उपस्थिति रही।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close