आम जन के नेता उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के क्षेत्र में प्रशासन के द्वारा मनमाने तरीके से किया जा रहा गरीबों का शोषण

खरसिया तहसीलदार अपने पद का कर रहे दुरुपयोग

तहसीलदार के शह पर ठेकेदार द्वारा की जा रही मनमानी

बरभौना निवासी भोला डनसेना के घर को बिना किसी अग्रिम सूचना के ठेकेदार व तहसीलदार के द्वारा JCB चलवाकर तुड़वाने की की गई कोशिश

एक तरफ ग्रामीणों के शिकायत पर प्रशासन मौन और वहीं दूसरी तरफ रसूखदारों की शिकायत पर गरीब आदमी की झोपड़ी तोड़ने पहुचे तहसीलदार

 

 

 

 

खरसिया: (अरुण डनसेना की रिपोर्ट) ग्राम बरभौना में जनकराम डनसेना व परिवार के द्वारा गांव के अंदर आने वाले रोड के ऊपर बेजा कब्जा कर मकान बनाया गया है जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा

 

 

 

27/08/2020 को की गई थी जिसपर अब तक कोई कार्यवाही नही की गई है। और वही एक गरीब मजबूर भोलाराम डनसेना जो एक छोटे से ठेले में होटल खोल कर बड़ा समोसा बेचता है उसके निवास के उस झोपड़ी को तोड़ कर हटाने की शिकायत जनकराम डनसेना के द्वारा 01/09/20202 को की गई तो 04/09/2020 को तहसीलदार साहब अपने पूरे अमले व हाई स्कूल बनाने वाले ठेकेदार के साथ आकर घर को तोड़ने लगे जब भोलाराम डनसेना का परिवार घर में ही रहे नही निकले तब फिर घर को छोड़ कर उसके घर के पीछे पूरी बाड़ी को तोड़ दिये जिसमे उडद, तील, राहर के फसल लहलहा रहे थे साथ 10-12 सागौन के पौधे लगे थे उनको भी जेसीबी से खोद के पाट दिया गया है।

 

 

इस कोरोनो महामारी के मार व बारिस से पहले ही भोलाराम का परिवार दाने-दाने को मौताज है, भोलाराम अपने पत्नी व दो बच्चों के साथ उस घर मे रहता है ठेले वाले होटल की कमाई से घर चलता है जो पिछले 6 माह से बंद है आमदनी का कोई साधन नही है ऐसी विषम स्थिति में तहसीलदार महोदय अपने अमले के साथ रसूखदारो के कहने से आकर तोड़ फोड़ कर दिए।
⭕ *छ्त्तीसगढ़ शासन जवाब दे* ⭕
रायगढ़ के भीषण बरसात और कोरोनाकाल में कहां जाएंगे पीड़ित परिवार ???

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close