होली है : सक्ती नगरपालिका अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
होली की मस्ती अपनों के संग
सक्ती: नगरपालिका में चल रहे उठा पटक से नाराज होकर अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। नाराज अध्यक्ष का कहना है कि मैंने शहर की भलाई के लिए ही सब कार्य किया है मगर मेरे हर कार्य में लोग नुक्स ही निकाल रहे हैं जिससे मैं बहुत दुखी हूं।
होम करे हाथ जले वाली मेरी स्थिति हो गई है इसलिए अब मैं और नहीं बर्दाश्त कर सकती ,, अब नगर में जिसको जो काम करना हो वो खुद ही कर लें,, अब मैं अपनी जिम्मेदारी से छुटकारा पाना चाहती हूं।




अध्यक्ष की नाराजगी और इस्तीफे के बाद नए अध्यक्ष की दौड़ में नगर के चर्चित चेहरे शामिल हो गए हैं और अपने अपने तरीकों से जुगत भिड़ा रहे हैं । अब देखना है कि अगला नगर पालिका अध्यक्ष कौन होगा।
बुरा न मानो होली है,,, आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं
Live Share Market



