मानवता हुई शर्मसार, दादी ने पोती की कर दी हत्या

विश्रामपुरी/केशकाल:- ( महेन्द्र सिंह ,ब्यूरो रिपोर्ट)कोंडागांव जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 45 वर्षीय महिला ने बहु के साथ चल रहे विवाद के चलते अपनी 4 महीने पोती को पटक-पटक कर हत्या कर दिया। जिसमे विश्रामपुरी पुलिस के द्वारा आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

उक्त घटना विश्रामपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठेंगापारा की है जहां आरोपी महिला रुक्मणी यादव पति रमेश यादव उम्र 45 वर्ष ने अपनी बहू के साथ चल रहे विवाद के चलते नशे की हालत में अपनी 4 महीने की पोती को पटक पटक कर उसकी हत्या कर डाली। जिसके बाद घरवालों के द्वारा बच्ची को मृत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुरी लाया गया जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। तथा विश्रामपुरी थाना में आरोपी महिला के खिलाफ 302 भा.द.वि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

*सास की प्रताड़ना से परेशान थी बहु, आए दिन होती रहती थी झड़प*

आस पास के लोगों ने बताया कि उक्त आरोपी महिला शराब पीने की आदि थी तथा आए दिन नशे की हालत में बहू के साथ हड़प-झड़प होती रहती थी। आरोपी महिला के इस प्रकार के आचरण से घर वालों के साथ साथ आस पड़ोस वाले भी काफी परेशान रहते थे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close