मसनिया चौक में राखड़ के उठते गुबार से राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलना हुआ दूभर
सक्ती: राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मसनिया ग्राम के तथाकथित रसूखदार राकेश गबेल के द्वारा प्लांट का राखड़ डलवाया गया है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि बड़े बड़े पावर प्लांटों से राखड़ काफी मात्रा में निकलती है। प्लांटों के एम ओ यू में रहता है कि वह उस राखड़ को अन्यत्र ऐसे स्थान में डंप करे जहां आम जनता को व खेत खलिहानों को किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान न हो वहीं उक्त राखड़ पर परिवहन का भी पैसा संबंधित प्लांट को ही देना होता है जिसकी आड़ में मसनिया के तथाकथित रसूखदार राकेश गबेल एवं उनके परिवार के द्वारा अपनी जमीन को गड्ढा बताकर कुछ गाड़ियों की अनुमति ग्राम पंचायत से ली गई लेकिन सैकड़ों गाड़ी राखड़ डाल दिया गया है। जो कि सड़कों पर भी फैल चुका है। बताया जा रहा कि उक्त राखड़ एस के एस दर्रामुड़ा रायगढ़ जिले में स्थित प्लांट का है। ग्रामीणों द्वारा विरोध किए जाने पर गबेल परिवार द्वारा ग्रामीणों को धमकाया जाता है कि हम यहां के मालिक हैं हम जो चाहें कर सकते हैं जिसने जो बन पड़ता है कर लें।
शासकीय नियमों के अनुसार किसी गड्ढे की भराई के बाद राखड़ डंप करने के बाद उसके ऊपर मिट्टी डालना अनिवार्य है लेकिन वर्तमान में जहां राखड़ डाला गया है वहां ना तो कोई गड्डा है और न ही गिरे राखड़ के ऊपर मिट्टी डाली गई है जिससे करोड़ों की लागत से बने राष्ट्रीय राजमार्ग आवागमन के लायक नहीं हो पा रहा है।
इस संबंध में एस डी एम सक्ती बी एस मरकाम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी ग्रामीणों द्वारा मिली थी जिसके तत्काल बाद तहसीलदार सक्ती को जांच हेतु आदेशित किया गया है जल्द ही जांचकर नियमतः कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में संजय पटेल सरपंच मसनिया ने बताया कि गड्ढे के नाम पर अनुमति ग्राम पंचायत से मांगी गई थी जिस पर ग्राम पंचायत द्वारा सिर्फ गड्ढे को पाटने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र दी गई थी मगर संबंधितों द्वारा मनमानी करते हुए सैकड़ों ट्रक राखड़ डाल दिया गया जिससे ग्रामीणों के साथ साथ सड़क पर चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है।
वहीं संबंधित भूमि के मालिक राकेश गबेल से बात की गई तो उन्होंने कहा मुझे सरकारी नियम से कोई लेनादेना नहीं है लोगों को परेशानी होती है तो होती रहे मुझे ग्राम पंचायत द्वारा अनापत्ति दी गई थी जिसपर मैंने राखड़ डलवाया है बाकि उसके ऊपर मिट्टी डालना है या नहीं वह प्लांट प्रबंधन का विषय है इसके लिए जवाबदेही प्लांट प्रबंधन की होगी।