डॉ चरण दास महंत के सक्ती आगमन पर दावेदारों की उमड़ी भीड़, सभी ने रखा अपना अपना पक्ष
सक्ती: नगरपालिका के अध्यक्ष का पद सामान्य/अनारक्षित होते ही छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत के सक्ती आगमन पर डॉ महंत के सामने दावेदारों की फौज उमड़ पड़ी।
आज स्थानीय विश्रामगृह में डॉ महंत का आगमन हुवा। डॉ महंत के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं एवं अध्यक्ष पद के दावेदारों की भीड़ जमा थी। सभी दावेदारों ने डॉ महंत से मिलकर अपनी अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है और अपने अपने पक्ष से जुड़ी बातों को साझा किया है।
डॉ महंत ने फिलहाल सभी से अभी कांग्रेस पार्टी के पक्ष में कार्य करने के लिए कहा है और संदेश देते हुवे कहा है कि अभी सब अपने अपने वार्डों में जनहितकारी कार्यों को पूर्ण करें ताकि कांग्रेस की स्थिति नगर में मजबूत हो सके।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता गिरधर जायसवाल ने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु पर्यवेक्षक आएंगे, कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे साथ ही कांग्रेस पार्टी अंदरूनी सर्वे कराएगी और सर्वे के आधार पर अपना प्रत्याशी तय करेगी।
डॉ महंत से मिलने वालों में अध्यक्ष पद के दावेदारों में सर्वप्रथम पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल,आनंद अग्रवाल ( पेट्रोल पंप), दिगम्बर प्रसाद चौबे, उगेंद्र अग्रवाल(पप्पू),राकेश राठौर,घनश्याम पाण्डेय ने मिलकर अपनी अपनी दावेदारी प्रस्तुत किया है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल, ठा. गुलजार सिंह,गिरधर जायसवाल, रश्मि गबेल,अशोक यादव, जगेश्वर सिदार,भुरू अग्रवाल, कालू अग्रवाल, बलराम प्रसाद पांडेय, साधेश्वर गबेल, लव सोनी,लाला सोनी,नान्हू भाँचा,राम संजीवन देवांगन, घनश्याम देवांगन,रथराम पटेल उपस्थित रहे।