कैशलेस मेडिकल सुविधा कर्मचारियों की प्रमुख जरुरत, प्रदेश में जल्द लागू करने की मांग : तिवारी
सक्ती: प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों तथा उनके आश्रित परिजनों के लिए मान्यता प्राप्त शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में कैशलेस चिकित्सा की व्यवस्था किया जाए, जिससे शासकीय कर्मचारियों तथा उनके उनके आश्रित परिजनों का इलाज आर्थिक आभाव के बाद भी अच्छे से हो सके।
छत्तीसगढ़ शासन से छत्तीसगढ़ कैशलेस चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ की ओर से प्रदेश व्यापी बहुप्रतीक्षित मांग किया गया है जिसमें कर्मचारियों को जो इलाज हेतु पैसा खर्च किया जाता है, चिकित्सा क्षतिपूर्ति राशि में विलम्ब होने की संभावना रहती है। राशि आहरण में विलम्बकारी नीति को रोकने और महंगी इलाज को सुगम बनाने के लिए कैशलेस चिकित्सा की मांग कर कर रहे हैं, इससे राज्य सरकार के सभी विभागों में सभी वर्ग के कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय सचिव तथा छत्तीसगढ़ कैशलेस चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ के संभागीय सचिव चंद्र प्रकाश तिवारी ने प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा मंत्री से प्रदेश में कार्यरत शासकीय कर्मचारियों के लिए जल्द ही कैशलेस चिकित्सा लागू करते हुए उनके साथ न्याय करने की मांग की है।