विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने 14 लाख के कार्यों का किया भूमि पूजन
सक्ती: 20 दिसम्बर वार्ड क्रमांक 17 में पानी निकासी को लेकर कई वर्षों से समस्या बनी हुई थी वार्ड वासियों की समस्याओं को देखते हुए श्रीमती रीना गेवाडीन वार्ड पार्षद के प्रयास से आरसीसी नाली निर्माण स्वीकृत कराया गया जिसका भूमि पूजन नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन के हाथों संपन्न हुआ।
विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने कहा विधायक डाक्टर चरणदास महंत एवम् नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल के नेतृत्व में सक्ती नगर में विकास की गंगा बह रही है। नगर पालिका क्षेत्र में उनके पूर्व कार्यकाल एवं वर्तमान कार्यकाल में नगर के प्रत्येक गलियों में सीसी रोड, नाली निर्माण जैसे अनेक विकास के कार्य कराए जा रहे हैं, उनके मार्गदर्शन पर नगर में विकास करने के लिए हमारे द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है जिससे नगर में सुचारू व्यवस्था हो और आम जनों को किसी भी प्रकार की सड़क नाली पानी की समस्या ना हो। उन्होंने कहा कि नगर में पानी निकासी की व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने को दृष्टिगत रखते हुए वार्ड क्रमांक 17 में दो नाली निर्माण कार्य शुरू किये गये हैं।
बरसात के मौसम में वार्ड वासियों को पानी निकासी को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था उनके घरों में पानी घुस जाता था, उनके द्वारा हमें पानी निकासी की समस्या से अवगत कराया गया जिस पर महंत जी के प्रयास से पानी निकासी की समस्या से वार्डवासियों को छूटकारा दिलाने नगरपालिका क्षेत्रांतर्गत नाली निर्माण के कार्यों को प्राथमिकता से लेते हुए नगर के विभिन्न वार्डो में निर्माण कार्य किये जा रहें हैं। समय-समय पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत के द्वारा नगर के वार्डवासियों से मिलकर उनकी समस्याओ के अनुसार कार्य को प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में नाली निर्माण कार्य का भूमि-पूजन वार्ड नंबर 17 में 5 लाख रूपये से आर सी सी नाली निर्माण आंबेडकर चौक से सोंठी चौक तक एवं 9 लाख रूपये अमीन किराना से महामाया ट्रेडर्स तक होगा।
भूमि-पूजन के अवसर पर नगरपालिका में विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन, पूर्व पार्षद मनोहर खूंटे,ताहिर खान, शिव प्रधान,जीवनलाल,सुरेश डेंसिल,गणेश दास इंजिनियर सहित वार्ड एवं नगर की जनता उपस्थित रही।