पर्यावरण संरक्षण समस्या,चुनौतियां एवं समाधान विषय पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ जिला सक्ती द्वारा एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन
सक्ती: पर्यावरण संरक्षण समस्या,चुनौतियां एवं समाधान विषय को लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ जिला सक्ती द्वारा एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर अंतराष्ट्रीय ग्रीन नोबेल के रूप ख्याति प्राप्त अवार्डेड पर्यावरण विद् आलोक शुक्ला एवं उनके साथी बिपाशा पाल और घनश्याम वर्मा शामिल हुए।
इस अवसर पर सक्ती जिले के जिलाधीश अमृत विकास टोपनो अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिलाधीश अमृत विकास टोपनो ने सक्ती जिले के स्वरूप को सुदृढ़ करने के लिए इस तरह के सेमिनार और वर्कशॉप के आयोजन के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के सदस्यों को बधाई दिया,साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यों के लिए सबको मिलकर कार्य करने की बात कही है।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता आलोक शुक्ला जिनको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्रीन नोबेल पुरस्कार के नाम से विख्यात गोल्डमैन एनवायरमेंटल अवॉर्ड सेन फ्रांसिस्को में प्राप्त हुआ है, वे पिछले कई वर्षों से पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्य कर रहे हैं, उन्होंने जल एवं वायु प्रदूषण तथा पर्यावरण संरक्षण को लेकर कम्युनिटी, कार्पोरेट, एडमिनिस्ट्रेशन एवं मीडिया को मिलकर कार्य करने पर बल दिया है।
इस वर्कशॉप के द्वितीय सत्र में इन्वायरमेंटल एक्टिविस्ट बिपाशा पॉल ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न पर्यावरण कानून,कॉरपोरेट वर्ल्ड की जिम्मेदारियों,खनन लॉ एवं जमीनी आंदोलन को लेकर सारगर्भित वक्तव्य दिया।
इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल संघ के संरक्षक बसंत चंद्रा एवं शकील अहमद खान उपाध्यक्ष राकेश साहू एवं अमृत संदेश सचिव मुबारक शेख कोषाध्यक्ष नेतराम बघेल सह सचिव राजीव लोचन साहू संघ के सदस्य लाला उपाध्याय नीलमणि बरेठ, प्रवीण चंद्रा,महेंद्र खांडे, विकास साहू, करण अजगल्ले, राजीव लोचन सिंह,जीवन पटेल एवं नवभारत के ब्यूरो सुमित शर्मा उपस्थित रहे।