जीवनदीप समिति की बैठक में डॉ महंत हुए शामिल,,जनहित में कई प्रस्ताव पारित
सक्ती: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती जिला सक्ती के जीवन दीप समिति की बैठक विधानसभा क्षेत्र सक्ती के विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत की अध्यक्षता में अस्पताल परिसर सक्ती के कार्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी सक्ती में आयोजित की गई बैठक में जीवनदीप समिति के सचिव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरुण कुमार सोम,जीवनदीप समिति के सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता राम अवतार अग्रवाल, प्रीतम गवेल, अनूप अग्रवाल, पार्षद धनंजय नामदेव, दान दाता प्रतिनिधि कन्हैया गोयल,विधायक प्रतिनिधि महबूब खान, विभा यादव,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनीष कुँवर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग राकेश द्विवेदी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर,कार्यक्रम अधिकारी अर्चना तिवारी, बिजली विभाग से एन के पटेल, आर जी थवाईत उपस्थित रहे।
बैठक में आप जन को सुलभ चिकित्सा व्यवस्था मिले, सेवारत कर्मचारियों को वेतन भुगतान, एक्सरे टेक्नीशियन, विद्युत व्यवस्था, अस्पताल परिसर में वाहन पार्किंग के संबंध में चर्चा कर सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। डॉ चरण दास महंत का जिला स्वास्थ्य एवँ चिकित्सा अधिकारी डॉ कृपाल सिंह कंवर, महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ कल्पना राठौर सहित कर्मचारियों ने स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर अग्रवाल,घनश्याम पांडेय, साधेश्वर गवेल, राजेश शर्मा,गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर, अमित राठौर, जागेश्वर सिंह राज, महिला कॉग्रेस प्रदेश सचिव गीता देवांगन, मेनका जायसवाल, कला सांडे, राकेश राठौर, अमीर अग्रवाल, विष्णु तिवारी, रथ राम पटेल,मनोज जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों की उपस्थिति रही। सक्ती दौरा के समापन के समय स्थानीय विश्राम गृह में एन एस यू आई के जिलाध्यक्ष मयंक सोनी ने अपने साथियों के साथ डॉ महंत का जोरदार स्वागत किया और सक्ती क्षेत्र के कई साथियों से मुलाकात कराई।