डॉ महंत ने किया एक करोड़ चौरानवे लाख रुपये के विकास कार्य स्वीकृत
सक्ती: विधानसभा क्षेत्र सक्ती के विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं नगर पालिका में छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रवास के दौरान ग्रामीणों, पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, सरपंचों के अनुरोध पर विधायक निधि से एक करोड़ चौरानवे लाख रुपये के निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्रदान की है। उक्त संबंध में जिला कॉग्रेस प्रवक्ता गिरधर जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत खूंटदहरा में मंगलभवन राशि 5 लाख रुपये, बासीन में छतदार चबूतरा 2.50 लाख, बोकरामुडा में छतदार चबूतरा 2.50 लाख रुपये, ग्राम पंचायत बोरदा में मुक्ति धाम सह प्रतीक्षालय 4.90 लाख रुपये,बस्ती बाराद्वार मे छतदार चबूतरा 2.50 लाख रुपये, बैलाचुआ में छतदार सांस्कृतिक मंच 2.50 लाख रुपये, कांदानारा में छतदार सांस्कृतिक मंच 2.50 लाख, क़ुरदा में मंगल भवन 5 लाख, केरीबन्धा में मंगल भवन निर्माण 5 लाख, मोहगांव में छतदार चबूतरा 2. 50 लाख रुपये,लिमतरा में मंगल भवन निर्माण 5लाख, भद्री पाली में छतदार चबूतरा 2.50लाख रुपये, पुटेकेला में छतदार चबूतरा निर्माण 2.50 लाख रुपये पतेरापाली खुर्द में पचरी निर्माण 2लाख सकररेली बा में मंगल भवन निर्माण ₹5 लाख रुपये सकरेली कला में सामुदायिक भवन निर्माण 6.50 लाख सपनई पाली में मंगल भवन निर्माण 5लाख रुपये डोंडकी में छतदार चबूतरा 2.50 लाख रुपये देवरी में मंगल भवन निर्माण 5 लाख नंदेली में छत दार चबूतरा 2.50 लाख रुपये अचानकपुर में मंगल भवन निर्माण कार्य 5लाख रुपये टेमर में मंगल भवन निर्माण कार्य 5 लाख रुपया गहरी मुंडा काली मंदिर में छतदार चबूतरा निर्माण कार्य 2लाख ऋषभ तीर्थ हनुमान मंदिर बासीन पाट में छतदार चबूतरा 2लाख रुपये सकरेली बा में चबूतरा निर्माण 70 हजार रुपया पलाडी कला में छतदार चबूतरा निर्माण 2.50 लाख रुपए सकरेली बा में चबूतरा निर्माण कार्य 30 हजार रुपए असौदा में नवीन चबूतरा निर्माण 5 लाख रुपए में छतदार चबूतरा निर्माण 2.50 लाख रुपया देवरामॉल में निर्माण कार्य 2.50 रुपये लाख रुपये किरारी चबूतरा 2.50 जोंगरा में छतदार चबूतरा 2.50 रुपये धनपुर में चबूतरा निर्माण 2.50 लाख रुपये सुन्दरेली में छतदार चबूतरा 2.50 लाख रुपये सोनगुड़ा में छतदार चबूतरा 2लाख रुपए नगर पंचायत सारागांव में सामुदायिक भवन निर्माण 6.50 लाख सरहर में सेड निर्माण कार्य 2लाख रुपए लक्ष्नपुर में छतदार चबूतरा दोनों 4 लाख रुपया कडॉरी में छत दार चबूतरा 2 लाख रुपया कडॉरी में छतदार चबूतरा 2लाख रुपये खमियां में मंगल भवन निर्माण कार्य 5 लाख रुपया मौहा डीह में छतदार चबूतरा निर्माण कार्य 2 लाख रुपया संजय ग्राम में छतदार चबूतरा निर्माण कार्य 3 लाख रुपया पौड़ी कला में छत दार चबूतरा निर्माण कार्य 3 लाख देवरी में छतदार चबूतरा निर्माण कार्य 2लाख रुपये सोंठी में चबूतरा में छत्र निर्माण कार्य 2.5 लाख रुपया दर्री बंजर में सामुदायिक भवन निर्माण 6.50 लाख रिश्दा में शानदार चबूतरा ₹2 लाख बालपुर में पेवर ब्लॉक करी प्राथमिक शाला में चार लाख रुपया कामरीद में सरदार चबूतरा निर्माण कार्य 2.50लाख रुपया कोसमन्दा में छतदार चबूतरा निर्माण कार्य 2.5 लाख रुपया उच्चभिट्ठी में सामुदायिक भवन निर्माण 6.5 लाख कामरीद में चबूतरा निर्माण 2.5 लाख रुपया क़ुरदा में छत दार चबूतरा 2 लाख रुपया जाटा में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में जीर्णोद्धार कार्य 3 लाख नगर पालिका परिषद सक्ती में सामुदायिक भवन में जिर्णोद्धार कार्य 5लाख भवन निर्माण कार्य कृषि विभाग के पास 5लाख बालिका हाई स्कूल मार्ग प्रेस क्लब भवन के पास वार्ड नंबर 14 में जीर्णोद्धार एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण 5 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।