स्व. श्री संतोष अग्रवाल जी (प्रियंका मोबाइल, सक्ती) की स्मृति में विशाल जिलास्तरीय नि:शुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिन्द जाँच एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 5 नवम्बर को
सक्ती: स्व.श्री संतोष अग्रवाल जी (प्रियंका मोबाइल) की स्मृति में विशाल जिलास्तरीय नि:शुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिन्द जाँच एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिनांक 05 नवम्बर 2024 दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे शाम 5 बजे तक सामुदायिक भवन कॉलेज के पास, सक्ती में किया गया है।
इस शिविर में एम.जी.एम. नेत्र संस्थान रायपुर एवं अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के ख्यातिलब्ध चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा मरीजों का उपचार कर उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। राजकुमार अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल एवं समस्त खरकिया परिवार सक्ती द्वारा आयोजित इस शिविर में बी.पी., शुगर एवं ब्लड टेस्ट की नि:शुल्क सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
नि:शुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिन्द जाँच एवं स्वास्थ्य शिविर में डॉ. अभिषेक कौशले (एमबीबीएस सिम्स, एमडी मेडिसिन), डॉ. अमोल पड़ेगांवकर (एमएसडीएनबी सर्जिकल ऑकालॉजी, सलाहकार व चिकित्सा विशेषज्ञ, अपोलो कैंसर सेंटर, बिलासपुर), डॉ. व्ही अरविन्द, एमसीएच न्यूरो सर्जरी, ब्रेन एवं स्पाइन सर्जरी विशेषज्ञ), डॉ. योगेश कोटवानी (डीएनबी गंगाराम हास्पिटल, कान नाक गला वर्टिगो, चक्कर विशेषज्ञ), डॉ. मंदार गोकटे (मधुमेह व हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. आकाश गर्ग (लीवर रोग विशेषज्ञ), डॉ. आशुतोष कुमार जायसवाल (बीडीएस डेंटल सर्जन) और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. शोफिया सुल्ताना समेत कई ख्यातिलब्ध चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा मरीजों को उचित उपचार व मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
इस शिविर में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों के लिए मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑपरेशन की पूरी व्यवस्था की गई है, मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए पूरी तैयारी के साथ आना और ऑपरेशन के लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड साथ में लाना भी अनिवार्य है। आने जाने और रहने के साथ ही भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था भी की गई है।
शिविर में पहुंचे मोतियाबिंद के मरीजों की आंखों का परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क बस सेवा के माध्यम से रायपुर स्थित एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जाएगा,जहां मोतियाबिंद के ऑपरेशन और चिकित्सकों के परामर्श उपरांत पुन:नि:शुल्क बस सर्विस के द्वारा मरीजों को उनके आयोजन स्थल तक पहुंचाया जाएगा। आयोजनकर्ताओं द्वारा मरीजों के रूकने, आने-जाने, भोजन आदि की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। शिविर में पंजीयन हेतु रितेश अग्रवाल 9300730731, मनीष कथुरिया 7000863563, आकाश अग्रवाल (मिन्टू) 9300792687, अनमोल गर्ग 8234079719, बंटी अग्रवाल (मालखरौदा) 9981630707, आदित्य अग्रवाल (राजा) 9301550255, एमजीएम हॉस्पिटल रायपुर मनीष 6264523310 से उनके नाम के साथ यहां दर्शाये गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। सक्ती की आन बान शान ग्रुप एवं बिहान हॉस्पिटल, सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार सक्ती द्वारा उक्त शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान किया जाएगा।