डॉ महंत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के निवास पहुँचकर संवेदना व्यक्त किया,, कई विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की

सक्ती – नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत एक दिवसीय दौरे पर विधानसभा क्षेत्र सक्ती पहुंचे एवँ अपने लोगों के निवास पहुँचकर मृत आत्माओँ को श्रद्धासुमन अर्पित किया।

डॉ महंत विधानसभा क्षेत्र सक्ती के ग्राम डोंगिया पोरथा में स्व हरिकीर्तन राठौर के निधन पर श्रद्धाजंलि दी। सक्ती में जितेश अग्रवाल एवं विकास अग्रवाल के पिता कपूर चन्द निग़ानिया के निधन पर परिजनों से मिले एवं सवेदना व्यक्त किया। वहीं स्व बिसाहू दास महंत के आदमकद प्रतिमा में माल्यर्पण किया।

 

 

जिला कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दादू जायसवाल के निवास पर काँग्रेस जनों से मुलाकात की वहां से डॉ महंत विधायक प्रतिनिधि आबकारी विभाग नारायण सिदार के निवास ग्राम अमलडीहा पहुँचकर उसके पिता आदिवासी नेता जगत राम सिदार के निधन पर श्रद्धाजंलि दी, इस अवसर में आसपास के कॉग्रेस जनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। डॉ महंत ने ग्राम नवापारा डोडकी स्व डागेश्वर यादव ग्राम आसोन्दा में स्व नन्द लाल राठौर एवँ ग्राम पुटेकेला में स्व सम्मेसिंह के निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर परिजनों से मुलाकात की।

 

 

 

डॉ महंत ने सुरेश अग्रवाल, विभा यादव, रथ राम पटेल, हाजरा वेगम एव सत्यप्रकाश महन्त को विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि के रूप में नियुक्ति पत्र प्रदान किया। ग्राम असोन्दा में ग्रामीणों की माँग पर नया रंगमंच निर्माण के लिये विधायक निधि से पांच लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की इस दौरान जिला कॉग्रेस अध्यक्ष दादू जायसवाल, वरिष्ठ कॉग्रेस नेता विधायक प्रतिनिधि गुलज़ार सिंह, घनश्याम पाण्डे, श्यामसुन्दर अग्रवाल, महबूब खान, नरेश गेवाडीन, गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर, अमित राठौर, जागेश्वर सिंह राज, राजीव जायसवाल, उगेन्द अग्रवाल, राकेश राठौर, रूपनारायण साहू, डॉ लखन राठौर, हेमंत डनसेना, किसान कॉग्रेस अध्यक्ष साधेश्वर गवेल, महिला कॉग्रेस अध्यक्ष मेनका जायसवाल, कन्हैया कवर, दिगम्बर चौबे, पीयूष राय, मनोज जायसवाल, देवेंद्र सिदार, रामाधीन केवर्त, नन्द लाल पटेल, अशोक यादव, कला सान्डे, सावित्री गवेल, जनी राम पटेल, लाल राठौर, राजेश जायसवाल, राकेश जायसवाल, केशव जायसवाल, बंटी धनजल, अमीर अग्रवाल, सुदेश शर्मा, राजेश शर्मा, सोहिल खान, विजया जायसवाल सहित वड़ी संख्या में कॉग्रेस जनों की उपस्थिति रही उक्त जानकारी जिला कॉग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गिरधर जायसवाल ने दी।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या आम जनता सक्ती नगर पालिका के द्वारा नगर के लिए किए गए कार्यों से संतुष्ट है ???

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close