भाजपा के लोग महिला मतदाताओं को भ्रमित कर रहे हैं –त्रिलोकचन्द जायसवाल
सक्ती: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा महतारी वंदन योजना में पंजीयन करना है यह कहकर प्रत्येक परिवार की महिलाओं से फार्म भरवाने का काम किया जा रहा है, जबकि चुनाव के समय मतदाता को ऐसा प्रलोभन देना आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।
जिला कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचन्द जायसवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के लोग महिला मतदाताओं को प्रलोभन देकर भ्रमित कर रहे हैं उस फार्म में न आधार नम्बर मांगा गया है और न ही हितग्राहियों का बैंक खाता नम्बर मांगा गया है तो क्या शासन का पैसा नगद घर ले जाकर भाजपा कार्यकर्ता देंगे??
नगर कॉग्रेस अध्यक्ष दिगम्बर चौबे ने कहा कि भाजपा झूठ बोलकर महिलाओं का वोट लेना चाहती है, पहले भी मोदी पन्द्रह पन्द्रह लाख का प्रलोभन दे चुके हैं।
जिला कॉग्रेस के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि भाजपा शासन काल का किसानों का दो साल के बोनस की कोई चर्चा नहीं करती इनके बहकावें में न आऐं।
इस संबंध में बताया गया कि भाजपा उम्मीदवार डॉ खिलावन साहू की पत्नी विधानसभा क्षेत्र सक्ती के ग्राम सरवानी में महिलाओं को झूठ बोल कर उक्त फार्म भरवा रही हैं एवँ सबको भाजपा को वोट देने की बात कह रही हैं। इस सम्बंध में चुनाव आयोग को लिखित शिकायत की गई है जिससे आदर्श आचार संहिता उलंघन में बड़ी कार्यवाही होने की उम्मीद की जा रही है।