सक्ती पुलिस की सक्रियता से चाकूबाजी के आरोपीयों की हुई गिरफ्तारी,, 24 घण्टे के भीतर ही पुलिस को मिली सफलता

सक्ती: शिव बारात सक्ती में चाकूबाजी करने वाले आरोपीयों को 24 घण्टे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रार्थी सोबिन डेंसिल पिता धरम लाल डेंसिल उम्र 20 वर्ष साकिन घुमापारा सोंठी थाना सक्ती जिला जॉजगीर – चांपा छ.ग. ने थाना सक्ती उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.03 . 2022 को अपने दोस्त सूरज डेंसिल खिलेश साहू एवं साहिल सागर के साथ शिव बारात सक्ती में डांस करते हुए जा रहे थे। रात्रि 09.30 बजे करीब शिव बारात महामाया ज्वेलर्स सक्ती के पास पहुंचा ही था कि वहां पर डांस के दौरान धक्का मुक्की होने की बात को लेकर कृष्णा सहिस , रोहित सहिस , आर्यन सहिस , राहुल महंत , दीपक देवांगन एवं उसके अन्य साथी द्वारा साहिल सागर को घेर कर हाथ मुक्का से मारपीट कर रहे थे जिसे बीच बचाव करने लगे तो उक्त लोगों द्वारा एक राय होकर सभी हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे और उसी समय आर्यन सहिस अपने कमर में रखे धारदार चाकू निकाला और हत्या करने के नियत से सूरज डेंसिल के पीठ में चाकू से मारा जिससे उसके पीठ एवं कमर के पास चोट लगकर खून निकलने लगा, इसी समय बीच – बचाव के लिए कवलाझर के सुनील कुमार गोंड एंव शिवा सिदार भी आये तो सुनील गोंड के गले में एवं शिवा के बांये कंधे के पास चाकू से मार कर चोट पहुंचाये हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सक्ती में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । घटना की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जांजगीर चांपा ( भा.पु.से ) अभिषेक पल्लव , अति. पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी तथा अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) सक्ती मो. तस्लीम आरिफ खान के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश देने पर उनके मार्गदर्शन में निरी. रूपक शर्मा के नेतृत्व में उप निरी. बीरबल राजवाड़े , सउनि शंकर साहू , प्र. आर. 1010 कमल किशोर साहू प्र.आर. 962 अजय प्रताप आर. 131 प्रेमनारायण राठौर , आर. 382 महेन्द्र राठौर , आर. 685 किशोर साहू आर. 355 अनिल श्रीवास , आर.938 जोगेश राठौर को आरोपी की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया। आरोपीगण घटना कारित करने के बाद से लुक छिप रहे थे।

आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर घेराबंदी कर सूझबूझ से आरोपी 01. दीपक देवांगन पिता खिलावन देवांगन उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 10 सक्ती थाना सक्ती जिला जॉजगीर – चांपा छ.ग. 02. संजू सहिस पिता संतोष सहिस उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड क्र . 01 सक्ती थाना सक्ती जिला जॉजगीर – चांपा छ.ग. 03. कृष्णा सारथी पिता कार्तिक राम सारथी उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड क्र . 01 सक्ती थाना सक्ती जिला जॉजगीर – चांपा छ.ग. 04. रोहित सहिस पिता नारायण सहिस उम्र 18 वर्ष साकिन वार्ड क्र . 01 सक्ती थाना सक्ती जिला जॉजगीर – चांपा छ.ग. 05 भूपेश साहू पिता खगेन्द्र साहू उम्र 20 वर्ष साकिन सकर्रा थाना मालखरौदा जिला जॉजगीर – चांपा छ.ग. 06 , आपचारी बालक को दिनांक 02.03.2022 को विधिवत धारा 147 , 148 , 149 , 307 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी अपचारी बालक एवं आरोपी दीपक देवांगन से घटना में प्रयुक्त एक – एक नग कटर जप्त किया गया है । प्रकरण में एक अन्य आरोपी राहुल महंत घटना बाद से फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रूपक शर्मा थाना प्रभारी सक्ती उप निरी. बीरबल राजवाड़े , सउनि शंकर साहू प्र.आर. 1010 कमल किशोर साहू प्र.आर. 962 अजय प्रताप आर. 131 प्रेमनारायण राठौर आर. 382 महेन्द्र राठौर , आर. 685 किशोर साहू आर. 355 अनिल श्रीवास , आर.938 जोगेश राठौर , आर. 850 हिरेन्द्र राजपूत एवं अन्य स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही है तथा आर. 387 संजीव शर्मा का उक्त घटना दौरान एक व्यक्ति के जान बचाने में विशेष सराहनीय योगदान रहा है ।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या आम जनता सक्ती नगर पालिका के द्वारा नगर के लिए किए गए कार्यों से संतुष्ट है ???

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close