राष्ट्रीय राजमार्ग में अनियंत्रित यातायात बनी मुसीबत
सक्ती: सक्ती नगर के अधूरे राष्ट्रीय राजमार्ग में आवागमन प्रारंभ कर दिया गया है। उक्त मार्ग में भारी वाहनों का आवागमन हो रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ मिट्टी डाली गई है जिससे बरसात के दिनों में आए दिन भारी वाहन फिसलकर किनारे धंस रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पेट्रोलिंग के अभाव में वाहन भी अनियंत्रित गति से चल रहे हैं वहीं आए दिन सड़क किनारे बने मकानों में में रहने वालों को भी जानमाल का खतरा बना हुआ है।
ज्ञात हो कि 24 – 25 की दरमियानी रात अनियंत्रित गति से आ रहा एक वाहन बोरदा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया भले ही इस दुर्घटना से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ मगर आसपास के लोग काफी डरे सहमे हुए हैं। साथ ही कंचनपुर चौक के पास भी किसी प्रकार का संकेतक बोर्ड नहीं होने के कारण बड़ी दुर्घटना के आसार बने हुए हैं । यहां बताना लाजमी है कि कंचनपुर चौक से सक्ती शहर की ओर तथा कोरबा की ओर जाने का मार्ग भी है यही कारण है कि यह चौक काफी व्यस्ततम चौक कहलाता है।