टीका लगवाओ और 200 रुपए नगद पाओ, सक्ती के आनंद अग्रवाल ने की घोषणा

लॉटरी के माध्यम से रोज 10 लोगों को मिलेगा नगद प्रोत्साहन राशि

सक्ती : कोरोना का कहर भले थोड़ा कम हुआ है लेकिन अभी भी लगातार लोगों के मन मे भय व्याप्त है साथ ही सरकार द्वारा इससे बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है।
वैक्सीन को लेकर कुछ स्थानों में कई तरह की भ्रांतियां भी फैलाई जा रही है लेकिन सरकारी अधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार लोगों के मन से इन भ्रांतियों को दूर भी किया जा रहा है। वहीं वैक्सीन लगवाने लगातार लोगों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। क्षेत्र में भी लोगों को टीका लगवाने डॉ चरणदास महंत के दिशानिर्देश पर विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल द्वारा वैक्सीन लगाने वालों में से प्रतिदिन 10 लोगों को लॉटरी के माध्यम से 200-200 प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई है। इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल ने बताया कि टीका को लेकर कुछ लोगों द्वारा भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, जबकि कोरोना से बचाव के लिए टीका ही सबसे ज्यादा उपयुक्त माध्यम है। इस संबंध में डॉ महंत से चर्चा के बाद उनके दिशानिर्देश पर यह निर्णय लिया गया कि अब टीका लगवाने वालों को प्रोत्साहित किया जाए जिसके बाद नगर के टीकाकरण केंद्र को सूचित किया गया कि जिन्हें भी टीका लगेगा शाम को उनके नामों की पर्ची डाल 10 लोगों को एक माह तक 200-200 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में नगद दिया जाएगा। आनंद अग्रवाल के इस कार्य को लेकर नगर में चर्चा है और लोग काफी सराहना भी कर रहें है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या आम जनता सक्ती नगर पालिका के द्वारा नगर के लिए किए गए कार्यों से संतुष्ट है ???

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close