लोनिवि अनुभाग सक्ती में अंगद की तरह पैर जमाए बैठे हैं दो सब इंजीनियर
सक्ती: अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग इन दिनों काफी चर्चा में है, चर्चा का कारण विभाग में पदस्थ दो सब इंजीनियर हैं।
लोक निर्माण विभाग में लगभग हर वर्ष अधिकारी कर्मचारियों का स्थानांतरण होता है लेकिन सक्ती अनुभाग के मुकेश सिदार और रामेश्वर सूर्यवंशी को पदस्थ हुए एक दशक से भी ज्यादा का समय हो गया है। लोगों की माने तो दोनों सब इंजीनियर अंगद की तरह पैर जमाएं बैठे हैं। कुछ लोग यह भी बताते हैं कि दोनों अधिकारी सरकारी वेतन तो लेते ही हैं साथ ही अपने रसूख का दम दिखा स्थानीय स्तर के छोटे छोटे विभागीय निर्माण कार्यों का ठेका भी दूसरे ठेकेदार के नाम पर लेकर खुद करते हैं। ऐसा नहीं है कि इनकी इन हरकतों की जानकारी उच्चअधिकारियों को नहीं है, लेकिन अधिकारी को काम और अपने चढ़ावे से ही मतलब है। एक ठेकेदार ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि इंजीनियर साहब लोग मुझे सिर्फ इसलिए परेशान कर रहें है कि सालों से जो वो काम की ठेकेदारी खुद कर रहे थे इस वर्ष मुझे मिली और मैं उन कार्यों को खुद करवा रहा हूं। इंजीनियर साहब लोग मुझे बिल निकालने के नाम पर काफी परेशान भी कर रहें हैं। ऐसे ही नगर में इन दोनों अधिकारियों के नाम से लोगों में काफी आक्रोश भी है, साथ ही क्षेत्र के बहुत काम जैसे रोड रिपेयरिंग, बिल्डिंगों की रिपेयरिंग सहित पोताई के काम भी प्रभावित हो रहें हैं।