कांग्रेस की सुनामी का पूरा लाभ नहीं उठा पाई कांग्रेस,,डॉ महंत ने बचाई साख – राघवेंद्र पांडेय

 सौमित्र के साथ राघवेंद्र पाण्डेय जी की बात,

प्रदेश में कांग्रेस की सुनामी थी, जिले में और भी बेहतर हो सकता था पार्टी का प्रदर्शन ,
भाजपा के जूदेव को लेकर कही ये बातें…..

जांजगीर-चाम्पा : पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के रमन सरकार के खिलाफ जनआक्रोश देखने को मिला था। मोदी लहर के विपरीत राज्य में कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी । ये बातें कांग्रेस विचार धारा से जुड़े ख्याति प्राप्त समाज सेवी राघवेन्द्र पाण्डेय ने सौमित्र से विशुद्ध राजनीतिक चर्चा में कही । उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में मोदी लहर के विपरीत छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सुनामी थी और पार्टी को भारी जनसमर्थन मिला था, प्रदेश के अन्य जिलों की तरह ही जांजगीर चाम्पा जिले में भी पार्टी का प्रदर्शन और भी बेहतर हो सकता था पर नहीं हुआ । श्री पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री डा चरणदास महंत जी ने सक्ती विधानसभा क्षेत्र से भारी मतों से चुनाव जीतकर पार्टी की साख बचाई थी जबकि जिले के अन्य विधानसभाओं से पार्टी को पराजय का सामना करना पड़ा था । चंद्रपुर विधायक रामकुमार को लेकर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हो सकता है चंद्रपुर में कांग्रेस को पार्टी के अंदर शायद कोई अधिक योग्य प्रत्याशी नहीं मिला होगा, इसलिये पार्टी के हित में बसपा के पूर्व प्रत्याशी रामकुमार यादव को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया था जो सही साबित हुआ और रामकुमार जी ने चंद्रपुर जीतकर जिले में कांग्रेस की एक और सीट बढ़ाई है । सक्रिय राजनीति में वापसी की सियासी अटकलों पर राघवेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर मैंने भाजपा के खिलाफ लम्बे समय तक संघर्ष किया है जन भावनाऐं मुझसे जुड़ी है स्वाभाविक रूप से पार्टी से जुड़े लोग हैं जो मुझे कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में देखना चाहते होंगे उनके लिए मैं बस इतना ही कह सकता हुं कि मुझसे कांग्रेस के पार्षद से लेकर विधानसभा और लोकसभा के प्रत्यासी चुनाव के दौरान मिलने आते हैं और वे जो चाहते हैं उनको मिलता भी है । उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा चरणदास महंत से मेरे पुराने और अच्छे संबंध हैं इसलिए मैं उनके लिये चुनाव में काम करता हूँ । भाजपा के कद्दावर युवा चेहरे युद्धवीर सिंह जूदेव को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में श्री पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सरकार के मंत्री टीएस सिंहदेव और रविंद्र चौबे भी श्री जूदेव के प्रति सम्मान का भाव रखते हैं श्री जूदेव भी मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल की तारीफ कर चुके हैं , यह सब अपने अपने सम्मान देने का तरीका होता है मैं भी जूदेव परिवार का सम्मान करता हूँ, ये महज शिष्टाचार की बातें हैं इसके राजनीतिक मायने नहीं हो सकते हैं।
बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा स्थिति अभी भी कांग्रेस के पक्ष में है और बिना गुटबाजी और आपसी खींचतान के यदि सही और कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के नेतागण क्षेत्र विकास में ध्यान देते रहें तो वह दिन दूर नहीं कि पूरा जांजगीर जिला फिर से कांग्रेस मय हो जाएगा।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या आम जनता सक्ती नगर पालिका के द्वारा नगर के लिए किए गए कार्यों से संतुष्ट है ???

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close