सिरली में जमता है लाखों का जुआ फड़, सैकड़ों की संख्या में जमा होते हैं जुआरी
सक्ती- क्षेत्र में चल रहे जुआ सट्टा पर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सक्ती, जैजैपुर व मालखरौदा के मध्य स्थित सिरली गाँव के एक पोल्ट्री फार्म में हर दिन लाखों का दांव लगाने क्षेत्र से जुआड़ी पहुंचते हैं। यहाँ पहुंचने वाले जुआड़ियों को जुआ देखने व खेलने के एवज में 500 रुपये का शुल्क हर दिन देना होता है। यहाँ पर सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के पचासों गाँव से जुआड़ियों का जमघट लगता है। जैसा कि जुआ फड़ ब्रांड के नाम की विश्वसनीयता पर चलता है। ठीक उसी प्रकार सिरली का जुआ फड़ भी सक्ती के एक नामी ब्रांड के नाम से संचालित होता है। यह फड़ लगातार कई महीनों से संचालित हो रहा है। मगर अबतक इस फड़ पर पुलिस ने कभी कोई कार्यवाही करने का प्रयास नहीं किया है। सक्ति से लगे ग्राम सिरली में संचालित लाखों के जुआ फड़ पर पुलिस की अनदेखी के कारण ही अब नगर के आसपास के क्षेत्र में अब बहुत से छोटे बड़े जुआ फड़ का संचालन होने लगा है। नवपदस्थ थानेदार सक्ती कब इस पर कार्यवाही करते हैं यह देखने वाली बात होगी।
कुछ दिनों पूर्व आरक्षक पुष्पराज सिंह की मृत्यु का भी संबंध इसी जुआ फड़ से हो सकता है सूत्रों की माने तो इसी जुआ फड़ से 5 लाख रुपए के विवादित लेनदेन से सबंधित बातें निकल कर आ रही हैं